29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव राय को बीती रात इडी ने किया अरेस्ट

कौस्तव रॉय को इडी ने पहले समन भेजा था उसके बाद वह इडी कार्यालय पहुंचे थे. इडी के अधिकारियों का कहना है कि बयान में विसंगतियां की वजह से उन्हें रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया गया.कौस्तव राय को आज बैंकशाल कोर्ट में स्थित इडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा .

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में इडी की कार्रवाई लगातार जारी है. एक बार फिर इडी ने चिटफंड फ्रॉड के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तृणमूल कांग्रेस के करीबी व चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में इडी ने सोमवार की देर रात को कौस्तव को गिरफ्तार कर लिया. कौस्तव रॉय पर पहले भी कई बार वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं. कुछ महीने पहले उनके दफ्तर और घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था.

कौस्तव के घर में दिन भर की तलाशी के बाद इडी ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि कौस्तव के घर पर दिन भर तलाशी व उनसे पूछताछ करने के दौरान इडी ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया . सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी तलाशी करने के दौरान उनके पास से कई दस्तावेज बरामद हुए थे, लेकिन तब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इडी सूत्रों के मुताबिक, कौस्तव रॉय को सोमवार सुबह समन भेजा गया था. लेकिन उन्होंने इडी को पत्र देकर कहा था कि सुबह उनके लिए उपस्थित होना संभव नहीं है.

Also Read: ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे विपक्षी दलों की बैठक में, बेंगलुरु में 18 जुलाई को है मीटिंग
कौस्तव रॉय को इडी ने भेजा था समन

कौस्तव रॉय ने इडी को यह भी बताया था कि दोपहर में इडी से मिलने का समय होगा. इडी ने उनकी बात को स्वीकार करते हुए उन्हें शाम 4 बजे पेश होने को कहा था. कौस्तव रॉय सोमवार इडी कार्यालय में दाखिल हुए थे. इडी सूत्रों के मुताबिक, लगातार पूछताछ के बाद उन्हें रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय अधिकारियों ने कौस्तव रॉय का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

Also Read: बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया
 आज कौस्तव को बैंकशाल कोर्ट में किया जाएगा पेश

कौस्तव राय को आज बैंकशाल कोर्ट में स्थित इडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा . गौरतलब है कि विपक्ष का दावा है कि वह तृणमूल कांग्रेस के करीबी हैं. उन्हें कई बार सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ देखा गया है.हालांकि अब कोर्ट में पेश होने के बाद ही इडी की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें