पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोयला व गौ तस्करी के मामले में सीबीआई व ईडी की सक्रियता से राज्य में हलचल तेज है. ऐसे में अवैध कोयला खनन व गौ तस्करी मामले में मंगलवार को ईडी को बड़ी कामयाबी मिली. तृणमूल कांग्रेस के यूथ विंग के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को ईडी की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, विकास मिश्रा को कोर्ट में पेश कर छह दिनों की रिमांड पर लिया गया है. उसे कोलकाता लाया जायेगा. मालूम हो कि विकास मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने एक लुक-आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था. .
ईडी सूत्रों के अनुसार, विनय के खिलाफ पहले ही एक एलओसी पहले जारी की गई है क्योंकि वह कोयला तस्करी मामले में फरार है. उसके खिलाफ सीबीआइ ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. ईडी अधिकारी ने कहा कि हालही में विकास के खिलाफ एलओसी भी जारी किया गया था. इधर गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने विकास को दबोचा. इधर, कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल समेत पांच से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा है
Also Read: बंगाल में ‘पैर’ पर पॉलिटिक्स : कुछ दिन इंतजार करें, मेरे पांव सही हो जायेंगे फिर मैं देखूंगी…
Posted By : Avinish kumar mishra