शिक्षक भर्ती मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, माणिक और उनके परिजनों की 7.93 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ईडी ने पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य और उनके परिजनों की 7.93 करोड़ रुपये की चल संपत्ति कुर्क की है. इन संपत्तियों में बैंक में जमा और म्यूचुअल फंड शामिल है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) और उनके परिजनों की 7.93 करोड़ रुपये की चल संपत्ति कुर्क की है. इन संपत्तियों में बैंक में जमा और म्यूचुअल फंड शामिल है. इस कारवाई के बाद ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में अबतक 111 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त और कुर्क कर चुकी है.
Also Read: West Bengal : मेडिकल कॉलेज में आज से आंदोलनकारियों का आमरण अनशन
माणिक के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर 61 बैंक खाते
ईडी ने बताया कि माणिक के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर 61 बैंक खातों का पता चला है. इन खातों को माणिक भट्टाचार्य और उनके परिवार के सदस्यों ने इस उद्देश्य से खोला था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इनका पता नहीं चल सके. धनशोधन गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा ही एक खाता माणिक भट्टाचार्य की पत्नी सतरूपा भट्टाचार्य और दिवंगत मृत्युंजय चटर्जी के नाम पर पाया गया है. मृत्युंजय की मृत्यु 2016 में हो चुकी है, उसके बाद भी वर्ष 2019 में उनके बैंक अकाउंट का केवाइसी अपडेट किया गया, हालांकि, इस दौरान मृत्युंजय की मौत के बारे में बैंक को अवगत नहीं कराया गया. गौरतलब है कि माणिक भट्टाचार्य फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
Also Read: पंचायत चुनाव : पश्चिम बर्दवान जिला में 8 पंचायत समिति कार्यालय के अध्यक्ष पद में से 6 हुए आरक्षित
ईडी अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की
माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के 60 दिन पूरा होने से पहले ही ईडी की ओर से उक्त मामले को लेकर अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी चार्जशीट और सहायक दस्तावेजों के साथ एक ट्रंक में अदालत में पेश हुए. सूत्रों के अनुसार, करीब 160 पन्नों की चार्जशीट में दिये गये तथ्यों से संबंधित ट्रंक में करीब 5,287 पन्नों के दस्तावेज रखे थे. चार्जशीट में विधायक माणिक के अलावा उनकी पत्नी सतरूपा भट्टाचार्य, बेटा शौभिक भट्टाचार्य, विधायक का करीबी माने जाने वाले व्यवसायी तापस मंडल के नाम आरोपियों की सूची में हैं.
Also Read: West Bengal News: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला