20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- अनुब्रत मंडल और उनका पूरा परिवार गौ तस्करी से ऐसे करता था काली कमाई

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. हाल में ईडी ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें बताया है कि अनुब्रत मंडल और उनके परिवार के सदस्य के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों ने किस तरह से गौ-तस्करी में काली कमाई की.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. हाल में ईडी ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें बताया है कि अनुब्रत मंडल और उनके परिवार के सदस्य के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों ने किस तरह से गौ-तस्करी में काली कमाई की. यह भी कहा गया है कि पैन कार्ड के बगैर ही गौ तस्करी की काली कमाई करते थे. एक कम 99 के रूप में मोटी रकम उनके अकाउंट में जमा होता था.

अनुब्रत के खिलाफ ईडी की चार्जशीट में क्या?

ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि अनुब्रत मंडल, उनके परिवार और उनके साथियों के अलावा रिश्तेदारों ने भी गौ तस्करी से काली कमाई की. ईडी के सूत्रों ने बताया कि अनुब्रत मंडल द्वारा बैंक अकाउंट के मार्फत लेनदेन का अंतिम फिगर खाते में 49 अथवा 99 के रूप में देखा गया. ईडी का दावा है कि अनुब्रत मंडल के खाते में गौ तस्करी के कम से कम 48 करोड़ रुपये जमा हुए. उनकी बेटी सुकन्या मंडल के खाते में तीन बार 2 करोड़ की लॉटरी की राशि भी जमा हुई.

Also Read: Bengal News: ED को अनुब्रत मंडल के खाते से मिली 77 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति, गौ तस्करी से की थी कमाई
आयकर से बचने के लिए अनुब्रत मंडल अपनाता था ये हथकंडे

ईडी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि बीरभूम के ‘बाघ’ अनुब्रत मंडल ने आयकर विभाग और बैंकों की निगरानी से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाये. रकम ज्यादा न लगे, इसलिए खाते में 1 रुपये कम जमा किये गये. जब भी उनके अकाउंट में 50 हजार रुपये, 1 लाख रुपये या 2 लाख रुपये जमा किये गये, उसमें एक रुपया कम जमा किया गया. कैश डिपॉजिट मशीन से ही ज्यादातर पैसे जमा कराये गये.

इस तरह पैसे जमा करने वाले की पहचान रहती थी गुप्त

ईडी का दावा है कि इस रणनीति को अपनाने से पैन कार्ड नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ती थी. अनुब्रत मंडल ने लेन-देन में दो तरीके आजमाये. 50 हजार रुपये के मामले में 1 रुपये घटाकर 49 हजार 999 रुपये जमा कराये. 1 लाख रुपये लिये, तो 99 हजार 999 रुपये अपने खाते में जमा करवाये. दूसरी ओर, डिपॉजिट मशीन में जाकर बैंक में पैसे जमा किये गये. इससे पैसे जमा करवाने वालों को अपना पहचान पत्र या पैन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती थी. इससे पैसे जमा करने वाले की पहचान भी गुप्त रही.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत मंडल के करीबी सिउड़ी थाना के IC मोहम्मद अली को हटाया गया, दो दारोगाओं का भी हुआ तबादला
अनुब्रत मंडल वास्तव में छलकपट का बाघ था : सुजन चक्रवर्ती

ईडी के सूत्रों की मानें, तो पहचान छुपाकर अनुब्रत मंडल के बैंक अकाउंट, उनकी बेटी के खाते, परिवार, कंपनी के खाते में लाखों, करोड़ों रुपये जमा हुए. ईडी के इस खुलासे के बाद सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘तृणमूल युग में लूटगिरी का कारोबार नया है. अनुब्रत के मामले में जो खुलासे हुए हैं, उससे साबित हो गया है कि अनुब्रत मंडल वास्तव में छलकपट का बाघ था.

अनुब्रत ने अपनी बेटी को भी जेल भिजवा दिया : ध्रुव साहा

बीरभूम जिला बीजेपी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि अनुब्रत मंडल ने अपनी काली कमाई में अपनी पुत्री को भी साझेदार बनाकर उसे भी जेल भिजवा दिया. सीए मनीष कोठारी अनुब्रत मंडल और उसकी काली कमाई को छुपाने में पूरा सहयोग करते थे. अनुब्रत धन लाता था, सुकन्या उसे चलाती थी और मनीष कोठरी उनकी मदद करता था. इन्होंने गौ तस्करी का पूरा पैसा इधर-उधर ट्रांसफर कर दिया, ताकि वे लोग पकड़े न जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें