16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला में इडी ने शांतनु के करीबी प्रमोटर पर कसा शिकंजा

ठिकाने से मिले 350 ओएमआर शीट व दस्तावेज, करोड़ों के ट्रांजैक्शन की आशंका. इडी अधिकारियों ने 29 घंटे से भी ज्यादा समय तक चलाया तलाशी अभियान, की पूछताछ.

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों के घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित नेता शांतनु बंद्योपाध्याय के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गत शनिवार को ही उसके करीबियों के ठिकानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी की गयी. इतना ही नही, इस दिन शांतनु के करीबी माने जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की गयी है.

इन करीबियों में सुप्रतीम घोष उर्फ आकाश, निलय मलिक, विश्वरूप प्रमाणिक और पूर्णचंद नामक शख्स शामिल हैं. इनमें से शांतनु का काफी खास बताया जाने वाला एक प्रमोटर अयन शील भी है, जिसके कार्यालय व आवास में 24 घंटों से भी ज्यादा समय से छापेमारी व पूछताछ जारी है.

सूत्रों के अनुसार रविवार को अयन के साॅल्टलेक में एफडी ब्लॉक स्थित ठिकाने से राज्य में बंगाल शिक्षक भर्ती की परीक्षा के 350 ओएमआर शीट मिले हैं. इतना ही नहीं, अलग-अलग नगरपालिकाओं के पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज भी वहां से मिलने की बात सामने आयी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अयन को साथ लेकर तलाशी ली है. इस दौरान उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर के डिजिटल दस्तावेजों की भी जांच की गयी. पता चल रहा है कि अयन के बैंक खातों से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन हुए हैं. उसका टॉलीवुड कनेक्शन पहले ही सामने आ चुका है. जांचकर्ता उस पहलू की भी जांच कर रहे हैं.

सवाल यह है कि ओएमआर शीट, जो पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सुरक्षित हिरासत में मानी जाती हैं, वह एक प्रमोटर के आवास पर कैसे आयी. उसके ठिकाने से अभ्यर्थियों की सूची भी मिली है. बरामद 350 ओएमआर शीट अलग-अलग वर्षों की हैं. जांच के बाबत अयन के घर छापेमारी से मिले तथ्यों को लेकर इडी के अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

घोटाले में कुंतल और शांतनु की गिरफ्तारी के बाद से ही अयन इडी की जांच के दायरे में था. उसका चुंचुड़ा के जग्गुदासपाड़ा में भी आवास है. साथ ही इडी ने अयन के साॅल्टलेक के जिस ठिकाने पर छापेमारी की है, उसी में उसका छोटा कार्यालय भी मौजूद है. वहीं से प्रमोशन का धंधा चलाता था. वहीं, पता चला है कि उनका एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है.

गौरतलब है कि इडी के अधिकारी गत शनिवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे उसके साॅल्टलेक के ठिकाने में दाखिल हुए थे. तब से खबर लिखे जाने तक तलाश जारी रही. इधर, शांतनु के अलावा उसकी पत्नी प्रियंका बंद्योपाध्याय की संपत्तियों का भी ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि शांतनु कई घरों, रेस्टोरेंट व आलीशान गार्डन हाउस का मालिक है. उसका एक होमस्टे और रिसॉर्ट भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें