Loading election data...

SSC Scam: ईडी ने 6 कंपनियों और 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की, कल सीबीआई की अदालत में पेश होंगे पार्थ

पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला में ईडी ने 6 कंपनियों और 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.कल पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ भी ईडी ने चार्जशीट दायर की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 10:45 AM

पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने 6 कंपनियों और 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. आपको बताते चले कि इन दो लोगों में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम भी शामिल है. जिनके खिलाफ कल ईडी ने चार्जशीट दायर की थी. ईडी ने चार्जशीट के साथ 14,000 पन्नों के दस्तावेज भी जमा किए है.एसएससी घोटाला पर फिलहाल ईडी अपनी पैनी नजर बनाये हुए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल पार्थ चटर्जी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि सारी संपत्ति पार्थ की 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्पिता मुखर्जी ने कहा है कि उनके घर से जो भी संपत्ति मिली है वह मेरा नहीं है. पार्थ चटर्जी मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं. 27 और 28 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के कई फ्लैटों की तलाशी ली गई थी जहां से कुल 49.80 करोड़ रुपये और 5.08 करोड़ रुपये के सोने और आभूषण जब्त किए गए थे.वह मेरे घर में कहां से आया मुझे नहीं पता है. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. दोनों खुद को बेकसूर साबित करने में लगे हुए है.

28 सितबंर को ईडी मामले में पार्थ और अर्पिता की कोर्ट में होगी पेशी 

28 को ईडी मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा़ जहां पर ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति को लेकर सवाल जवाब किया जा सकता है. वहीं कल सीबीआई मामले में पार्थ चटर्जी को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. ऐसे में पार्थ की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है.

ईडी ने कुर्क की 103 करोड़ की संपत्ति

सोमवार को ईडी ने 172 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी के अधिकारी दस्तावेजों को ट्रंक में लेकर आये थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक 103 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. 40 अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 40.33 करोड़ रुपये है. कुल 48.22 करोड़ चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं और 35 बैंक खातों को जब्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version