11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स मामले में सुरक्षा की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

जांच अधिकारी ने अभिषेक के ऑफिस के कंप्यूटर में 16 फाइलें डाउनलोड कीं थी. लीप्स एंड बाउंड्स के अकाउंटेंट ने इस घटना की शिकायत लालबाजार में की. इसके बाद लालबाजार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की.

पश्चिम बंगाल में ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के कार्यालय में एक कंप्यूटर पर 16 फाइलों के मामले में सुरक्षा की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. हाल ही में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय पर ईडी जासूसों ने छापा मारा था. जब वह विदेश गये हुए थे. उस वक्त एक जांच अधिकारी ने अभिषेक के ऑफिस के कंप्यूटर में 16 फाइलें डाउनलोड कीं थी. लीप्स एंड बाउंड्स के अकाउंटेंट ने इस घटना की शिकायत लालबाजार में की. इसके बाद लालबाजार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की.

आरोप कोलकाता पुलिस  ईडी जांच अधिकारियों को कर रही है परेशान

ईडी ने आरोप लगाया है कि फाइल डाउनलोडिंग मामले में कोलकाता पुलिस उसके जांच अधिकारियों को परेशान कर रही है. जानकारी के लिए कॉल कर रहे हैं. ईमेल भेजा जा रहा है. इसलिए प्रवर्तन निदेशालय ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जांच अधिकारियों की सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Also Read: केंद्रीय जांच एजेंसियों की दक्षता पर अभिषेक ने उठाया सवाल, ‘अभिषेक फोबिया’ से पीड़ित है भाजपा
मामले की सुनवाई हो सकती है  आज

मामले की सुनवाई आच ही हाईकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच में हो सकती है. भर्ती भ्रष्टाचार का मामला फिलहाल न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ के समक्ष लंबित है. ईडी के वकील धीरज त्रिवेदी ने गुरुवार को जस्टिस सिन्हा का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित किया. उन्होंने आज मामले के संदर्भ में कहा, न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने पहले ही लिप्स एंड बाउंड्स के कार्यालय से डाउनलोड की गई 16 फाइलों के आधार पर एक आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि उन 16 फाइलों को किसी भी तरह से दस्तावेजी सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हालांकि कोलकाता पुलिस ने उन फाइलों को डाउनलोड करने के संबंध में दायर एक सामान्य डायरी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: दुर्गापूजा में पार्थ को मिलेगी जमानत या फिर रहेंगे जेल में, अगले महीने होगी मामले की सुनवाई
जस्टिस अमृता सिन्हा ने केस दायर करने की इजाजत दे दी

ईडी अधिकारियों को डर है कि इस घटना में उनके जासूसों को और परेशान किया जा सकता है. कलकत्ता पुलिस भी हिरासत मांग सकती है. इसीलिए जासूसों के लिए सुरक्षा मांगी जा रही है. जस्टिस अमृता सिन्हा ने केस दायर करने की इजाजत दे दी.

Also Read: केंद्रीय जांच एजेंसियों की दक्षता पर अभिषेक ने उठाया सवाल, ‘अभिषेक फोबिया’ से पीड़ित है भाजपा
कोलकाता पुलिस के बुलावे पर ईडी का इंकार

गौरतलब है कि चंदन की शिकायत के आधार पर लालबाजार ने ईडी अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से शिकायत का जवाब देने को कहा था. हालांकि ईडी ने उस निर्देश का पालन नहीं किया. लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी की तरफ से अज्ञात फाइलों के मिलने के मामले में कंपनी की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से ईडी दफ्तर में इमेल भेजकर कंपनी में रेड के दौरान जो ईडी अधिकारी मौजूद थे, उनमें से किसी एक को पूरे मामले के बारे में स्पष्ट जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस इमेल के जवाब में ईडी अधिकारियों ने इमेल भेजा है, इसमें कहा गया है कि उस मामले में जो भी कुछ स्पष्ट कहना था. पुलिस आयुक्त को इमेल कर 16 अनजान फाइलों से संबंधित सारी बातें स्पष्ट कर दी गयी हैं.

Also Read: भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे, इडी के जांच दायरे में एक प्रभावशाली
ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के दफ्तर में करीब 18 घंटे तक की थी तलाशी

पिछले 21 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लीप्स एंड बाउंड्स के दफ्तर में करीब 18 घंटे तक तलाशी ली थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी सुजयकृष्ण भद्र इस कंपनी में ऊंचे पदों पर कार्यरत थे. तलाशी के दौरान ईडी ने संस्था के कर्मचारी चंदन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. चंदन ने बाद में दावा किया कि ईडी अधिकारियों के जाने के बाद उन्होंने देखा कि कंपनी के कंप्यूटर पर 16 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइलें डाउनलोड की गई थीं.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
चंदन का दावा ईडी ने कंपनी के कंप्यूटर पर 16 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइलें किये

थे डाउनलोड

चंदन ने यह भी दावा किया कि 21 अगस्त को तलाशी के दौरान कंप्यूटर पर ईडी अधिकारियों का नियंत्रण था. अपनी शिकायत में चंदन ने कहा कि उनकी राय में उस समय ईडी अधिकारियों ने कुछ फाइलें डाउनलोड की थीं. चंदन की शिकायत के बाद से, लालबाजार ने ईडी द्वारा लिप्स एंड बाउंड्स के कार्यालय में अज्ञात फाइलों को डाउनलोड करने के पीछे के कारण की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें