28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: कोयला तस्करी मामले में रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर इडी का छापा, 1.25 करोड़ जब्त

पश्चिम बंगाल के बालीगंज में कोयला तस्करी के मामले में इडी की टीम ने रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर छापा मारा है. इडी ने अपने इस छापे में 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए.

कोलकाता. कोयला तस्करी के नकद रुपये कथित तौर पर जमीन की खरीद-बिक्री में इस्तेमाल किये जाने की सूचना पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में बड़ी कार्रवाई की. दिल्ली से आये इडी के 13 अधिकारियों के एक दल ने दक्षिण कोलकाता के बालीगंज के गरचा रोड के पास अर्ली स्ट्रीट स्थित एक मकान में रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े गजराज समूह के दफ्तर पर छापेमारी की. मौके से एक बैग जब्त किया गया, जिसमें एक करोड़ 25 लाख रुपये की नकद राशि मिली. नकद राशि 500-500 रुपये के बंडल में मिली.

इडी ने जब्त किए मोबाइल और कागजात

इडी सूत्रों के अनुसार, इस ठिकाने पर विक्रम सतारिया नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. मौके से सात मोबाइल फोन, कुछ अहम फाइलें एवं अन्य कागजात जब्त किये गये. जो कागजात मिले हैं, उससे मामले में एक राजनीतिक पार्टी के कुछ प्रभावशाली नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजनीतिज्ञ एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के तहत इस कंपनी से जुड़े हैं. इडी सूत्र बताते हैं कि मंजीत सिंह जिता नाम के एक शख्स की तलाश की जा रही है.

क्या है मामला

अर्ली स्ट्रीट में दो मंजिला एक पुराना मकान है. इसके ऊपरी तल पर कई परिवार रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर में कुछ कार्यालय हैं. यहीं पर गजराज समूह की पांच कंपनियों का दफ्तर है. इडी को पता चला कि इन कंपनियों के जरिये कोयला तस्करी के पैसे को जमीन की खरीद- बिक्री में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सूचना के बाद दिल्ली से इडी की एक टीम कोलकाता पहुंची. इसके बाद केंद्रीय बल के जवानों को लेकर गजराज समूह के बालीगंज स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया.

1.25 करोड़ रुपये की राशि की बरामद

इडी ने छापे के दौरान दौरान 1.25 करोड़ रुपये की राशि बरामद की. काले रंग के बैग में रुपये के बंडल सजाकर रखे गये थे. यह रुपये किसके हैं, इस बारे में संबंधित दफ्तर का एक भी अधिकारी कोई सही जवाब नहीं दे सका. इसके बाद रुपये जब्त कर उसे गिनने का काम शुरू किया गया. जमीन खरीद-बिक्री के लिए ले जानेवाले थे रुपये: सूत्रों के अनुसार, इडी को पता चला कि जमीन की खरीद-बिक्री के लिए नकद राशि का लेन-देन होने वाला है. विक्रम सतारिया इस रुपये को लेनेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें