खनन कारोबारी गुरप्रीत के धनबाद और हरियाणा के पांच ठिकानों पर ईडी का छापा

इस छापे को जठलाना के घाट नंबर-14 से जारी हुए फर्जी इ-रवाना से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि यमुनानगर के जठलाना एरिया में इन्होंने खनन की साइट ली हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 3:22 AM

धनबाद: अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद ईडी की टीमों ने मंगलवार को खनन व ट्रांसपोर्ट कारोबारी गुरप्रीत सिंह सभरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के धनबाद और हरियाणा के पांच ठिकानों पर छापे मारे. इडी की टीम धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित सभरवाल के आवास पर सुबह छह बजे और सुपर बाजार बिल्डिंग स्थित कार्यालय में सुबह नौ बजे पहुंची. वहीं, दूसरी टीमें हरियाणा में यमुनानगर के सेक्टर-17 की कोठी नंबर-1049 व पंचकूला सेक्टर-4 में दो ठिकानों पर जांच करने पहुंची.

इस छापे को जठलाना के घाट नंबर-14 से जारी हुए फर्जी इ-रवाना से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि यमुनानगर के जठलाना एरिया में इन्होंने खनन की साइट ली हुई है. यह एरिया अवैध माइनिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. कहा जा रहा है कि लीज समाप्त होने और राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थरों, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से कई प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मनी लाउंड्रिंग का यह मामला इसी से संबद्ध है.

Also Read: धनबाद के दो बालू कारोबारियों के घर ईडी का छापा, ब्रॉडसन के निदेशक मिथिलेश सिंह गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version