हजारीबाग में भरत प्रसाद के आवास और SBI ग्राहक सेवा केंद्र में भी ED का पड़ा छापा
झारखंड के IAS छवि रंजन के आवास सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ऐसे में हजारीबाग में भी ED की छोपेमारी की गई. ईडी की टीम ने भरत प्रसाद के आवास और SBI ग्राहक सेवा केंद्र में छापेमारी की.
हजारीबाग, जयनारायण/देवनारायण : झारखंड के एक और IAS अधिकारी ईडी के रडार पर आ गये हैं. बता दें कि रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ऐसे में हजारीबाग शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित मेरु में भी ईडी ने भरत प्रसाद पिता स्वर्गीय मंगल प्रसाद के घर गुरुवार सुबह 7:00 बजे छापामारी अभियान शुरू किया. दोपहर 1:45 बजे तक छापामारी दल घर के अंदर पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं. छापामारी दल में 5 से 6 ईडी के अधिकारी शामिल है. ईडी के टीम करीब सुबह 7 बजे मेरु पहुंची. सबसे पहले छापामारी दल के 2 सदस्य मेरु स्थित भरत प्रसाद के घर का लोकेशन की एकत्र स्थानीय लोगों से लिया. जब ईडी के सदस्यों को लोकेशन कंफर्म होने के बाद टीम के अन्य चार सदस्य सहित सीआरपीएफ के जवान घर को घेर लिया और छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर जाने पर रोक
बता दें कि छापामारी के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर और घर के सदस्य को बाहर जाने की इजाजत नहीं थाी. मेरु में ईडी छापामारी की सूचना मिलते ही भरत के घर के सामने काफी भीड़ लग गया. लोग ईडी की छापामारी क्यों पड़ रही है. इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता थी.
कौन है भरत प्रसाद
छापेमारी के समय भरत प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे. वे अयोध्या तीर्थ के लिए गए हुए हैं. ईडी ने भरत प्रसाद से कई बिंदुओं पर मोबाइल से बात की है. जानकारी के अनुसार भरत प्रसाद वर्तमान समय में एसबीआई बैंक मेरु का सीएससी केंद चलाते हैं. इससे पहले ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय के अलावा कोयला के धंधे से भी जुड़े रहे हैं. अपुष्ट रांची में कुछ जमीन की खरीदारी और खाता खोलने की बात भी सामने आ रही है.
कहां है मेरु गांव
हजारीबाग शहर से 10 किलोमीटर पूर्व की दिशा में पुराने एनएच 100 वर्तमान एनएच 522 के किनारे मेरु गांव है. यह गांव बीएसएफ मेरु कैंप की वजह से विख्यात है.