12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन के मामले में ED ने कोलकाता में सक्रियता बढ़ायी, चार हिरासत में, कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त

जानकारी के अनुसार इडी ने कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर धावा बोला. अभय सरावगी का कंस्ट्रक्शन, ब्रोकिंग, खनन आदि क्षेत्रों में बिजनेस इंटरेस्ट है.

रांची/कोलकाता : झारखंड में अवैध खनन के मामले में धन शोधन पक्ष की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कोलकाता में भी बुधवार की सुबह से सक्रियता बढ़ा दी. महानगर के दो ठिकानों पर इडी अधिकारियों ने छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये हैं.

जानकारी के अनुसार इडी ने कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर धावा बोला. अभय सरावगी का कंस्ट्रक्शन, ब्रोकिंग, खनन आदि क्षेत्रों में बिजनेस इंटरेस्ट है. बुधवार की सुबह ही इडी के अधिकारियों की एक टीम मध्य कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू पेट्रोल पंप के पास बहुमंजिली इमारत स्थित कारोबारी के कार्यालय पहुंची. इनके साथ सीएपीएफ के चार जवान भी थे. इस ठिकाने पर पहुंचते ही इडी अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, जो घंटों तक जारी रही. इसके साथ ही स्पॉट पर मिले दस्तावेजों को भी इडी के अधिकारियों ने खंगाला. वहां जांच के बाद इडी की टीम वापस लौट गयी.

Also Read: कोलकाता में करता था जाली नोट की सप्लाई, मालदा में दबोचा गया गिरोह का मुखिया

वहीं दूसरी तरफ, साॅल्टलेक के पास इएम बाइपास में एक्टिव एकर के पास भी इडी की एक टीम पहुंची. वहां एक आवासीय परिसर के अंदर जाकर इडी अधिकारियों ने उक्त कारोबारी के ठिकाने पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. हालांकि, छापेमारी को लेकर इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इंकार किया गया है. गौरतलब है कि इडी वर्ष 2022 से झारखंड में कथित अवैध खनन से अर्जित करीब 100 करोड़ रुपये के आपराधिक आमदनी के स्रोत की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें