ED Raid: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईडी का जोरदार एक्शन हुआ है. ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई जगहों पर रेड किया है. ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के भी ठिकानों पर छापेमारी की है. गौरतलब है कि प्रदेश में का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू होने वाला है. ऐसे में अधिवेशन से कुछ समय पहले ईडी की रेड से कांग्रेस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
The Enforcement Directorate today conducted searches at more than a dozen locations in Chhattishgarh in a mining case. The places searched include residential and office premises of various Congress leaders. pic.twitter.com/ywnDB5n0aS
— ANI (@ANI) February 20, 2023
ईडी ने इन नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई: ईडी सुबह से ही रेड कर रही है. रायपुर के गीतांजलि नगर, भिलाई, श्रीराम नगर, पंडरी सहित कई ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर में रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल समेत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के कई ठिकानों पर ईडी रेड कर रही है.
ईडी ने रेड को लेकर कहा कि वैसे लोगों की जांच की जा रही है जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कथित कोयला लेवी घोटाले के अपराध की आय के लाभार्थी रहे हैं. एजेंसी के अनुसार, ईडी की जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनीतिक नेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक ‘गिरोह’ द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयला ढुलाई पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी.
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप: वहीं, रेड के खिलाफ कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन से डर गई है. इस कारण केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर अपना हित साधने में लगी है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का मकसद अधिवेशन को बाधित करना है. वहीं रेड के खिलाफ काग्रेस ने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करने का प्लान बना रही है.
इस मामले में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ट्वीट कर कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडानी की सच्चाई उजागर होने से निराश है. उन्होंने कहा कि यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन है. तैयारियों में लगे हमारे लोगों को रोककर हमारा हौसला नहीं तोड़ा जा सकता.
भाषा इनपुट के साथ
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है।
चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। 1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023