21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण भ्रष्टाचार : मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों समेत 12 जगहों पर इडी के छापे

मंत्री के घरों के अलावा इडी उनके पर्सनल असिस्टेंट अमित दे के दमदम के नागेरबाजार इलाके में स्थित तीन फ्लैटों में भी पहुंची. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे वहां पहुंची. इनमें से एक फ्लैट भगवती पार्क इलाके में और दूसरा फ्लैट स्वामी विवेकानंद रोड में है.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों सहित 12 जगहों पर छापेमारी की. मल्लिक पूर्व में खाद्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. गौरतलब है कि राशन वितरण घोटाले के मामले में इडी ने व्यवसायी बकीबुल रहमान को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. बकीबुल की गिरफ्तारी के बाद उसके पास 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति होने का सुराग मिला. साथ ही मामले से जुड़े अहम तथ्य भी मिले हैं. इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामले की जांच के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों समेत 12 जगहों पर छापे मारे. सुबह करीब सात बजे इडी के अधिकारियों की एक टीम साॅल्टलेक स्थित मंत्री के दो घरों में पहुंची. उनके साथ केंद्रीय बल के जवान भी थे. वहां तलाशी अभियान शुरू करने के कुछ देर बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के बेनियाटोला लेन स्थित मंत्री मल्लिक के पैतृक आवास पहुंची. मौजूदा समय में मंत्री वहां नहीं रहते हैं, लेकिन उनके परिवार से जुड़े कुछ सदस्य वहां रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, इडी के अधिकारी मंत्री के वित्तीय लेन-देन से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटे हैं. इस बाबत पूछताछ भी की गयी. साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मंत्री और बकीबुल के बीच कैसा संबंध है. इडी की छापेमारी देर शाम तक जारी थी.

मंत्री के सहयोगियों के यहां भी पड़े छापे

मंत्री के घरों के अलावा इडी उनके पर्सनल असिस्टेंट अमित दे के दमदम के नागेरबाजार इलाके में स्थित तीन फ्लैटों में भी पहुंची. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे वहां पहुंची. इनमें से एक फ्लैट भगवती पार्क इलाके में और दूसरा फ्लैट स्वामी विवेकानंद रोड में है. इडी के अधिकारी जब अमित दे के फ्लैट में पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था. पता चला कि अमित सपरिवार पुरी घूमने गये हैं.

Also Read: West Bengal: कोलकाता के कारोबारी के घर रेड में मिले 15 करोड़ रुपये, ट्रक में भरकर ले गयी ईडी की टीम

व्यवसायी देवाशीष दे के ठिकानों पर दबिश

इसी दिन केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बेलियाघाटा के एलएच लेन में रहने वाले एक व्यवसायी देवाशीष दे के ठिकाने पर भी दबिश दी. असल में इडी के अधिकारी उनके बेटे रॉनी दे से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए वहां पहुंचे. रॉनी के खाद्य विभाग में कार्यरत होने और देवाशीष व मंत्री मल्लिक के बीच अच्छे तालुकात की बात सामने आयी है. इडी ने हावड़ा के भगवान चटर्जी लेन में रहने वाले व्यवसायी अभिजीत दास के आवास, टॉलीगंज स्थित एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकाने समेत अन्य जगहों पर भी अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें