झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, रांची ‍‍‍व धनबाद में छापामारी, कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के ऑफिस सील

Jharkhand News: बीसीसीएल में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय में आयकर व ईडी ने संयुक्त छापामारी की है. सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई रेड दोपहर के एक बजे तक जारी है. सभी कंपनियों के कार्यालय को सील कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2022 1:28 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में रांची के साथ-साथ धनबाद में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापामारी जारी है. रांची में जहां खान सचिव (आईएएस) पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है, वहीं धनबाद में कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के 9 ठिकानों पर ईडी की छापामारी जारी है. इस दौरान कंपनियों के ऑफिस एवं मालिकों के घरों की तलाशी ली जा रही है. कपंनियों के कार्यालयों को सील कर दिया गया है.

कपंनियों के कार्यालय सील

धनबाद जिले में कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के 9 ठिकानों पर ईडी की छापामारी जारी है. डेको, देवप्रभा, संजय उद्योग, हिलटॉप में गुरपाल से जुड़ी कंपनियों के ऑफिस एवं मालिकों के घरों की तलाशी ली जा रही है. सभी टीम के सदस्य बंगाल नंबर की गाड़ी से पहुंचे हैं. सभी कंपनियों के कार्यालय को सील कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद में कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के 9 ठिकानों पर ईडी की रेड, ऑफिस सील

आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय में रेड

बीसीसीएल में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय में आयकर व ईडी ने संयुक्त छापामारी की है. सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई रेड दोपहर के एक बजे तक जारी है. सभी कंपनियों के कार्यालय को सील कर दिया गया है. किसी के अंदर से बाहर या बाहर से अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के माइंस लीज आवंटन मामले में सुनवाई टली, सीएम की ओर से अदालत में जवाब दाखिल

इन कंपनियों में रेड

धनबाद के देव प्रभा, धनसार इंजीनियरिंग (डेको), हील टॉप हाइराइज , जीटीएस ट्रांसपोर्ट, संजय उद्योग, नवीन तुलस्यान समेत कुल नौ कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी जारी है. एक-एक कार्यालयों में तीन से चार गाड़ियों से टीम पहुंची है. स्थानीय पुलिस को भी रेड में रखा गया है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गांव की सरकार के लिए थर्ड जेंडर ने मारी एंट्री, राजकुमारी किन्नर ने किए ये वादे

रिपोर्ट : संजीव झा

Exit mobile version