बिहार के बालू घोटाला मामले में धनबाद में ईडी की रेड, मिथिलेश सिंह की गिरफ्तारी की खबर

बिहार के औरंगाबाद में हुए बालू घोटाला मामले में धनबाद के ही कुंज सिंह और उनके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले की जांच में सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के भी तार इस घोटाले से जुड़े.

By Mithilesh Jha | November 2, 2023 12:10 PM
an image

धनबाद, नीरज अम्बष्ट : बिहार के बालू घोटाला मामले में झारखंड की कोयला नगरी के नाम से मशहूर धनबाद में दो कारोबारियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड चल रही है. ईडी की टीम बुधवार देर रात से ही कारोबारियों के यहां जांच कर रही है. ईडी की टीम ने मिथिलेश सिंह और सुरेंद्र जिंदल के यहां रेड मारी है. खबर है कि मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बिहार के औरंगाबाद में हुए बालू घोटाला मामले में धनबाद के ही कुंज सिंह और उनके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले की जांच में सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के भी तार इस घोटाले से जुड़े. इसके बाद मिली पक्की सूचना के आधार पर ईडी की टीम ने इन दोनों कारोबारियों के यहां रेड मारी है. ईडी की टीम की कार्रवाई जयप्रकाश नगर और चनचनी कॉलोनी में जारी है.

Exit mobile version