अभिषेक बनर्जी के राजभवन अभियान के दिन खाद्य मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी,अन्य 12 जगहों पर तलाशी अभियान जारी
ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी अयान शील के घर से जब्त दस्तावेजों में रथिन के नाम का जिक्र था. इससे पहले 7 जून को ईडी ने कुल 14 नगर पालिकाओं में छापेमारी की थी और भर्ती भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दस्तावेज इकट्ठा किए थे.
पश्चिम बंगाल में ईडी का तलाशी अभियान लगातार जारी है. ईडी ने खाद्य मंत्री रथिन घोष (Food Minister Rathin Ghosh) के घर पर तलाशी अभियान चलाया है. 2014 से 2018 तक नगर पालिका में अवैध नियुक्तियों से संबंधित मामलों की जानकारी लेने के लिए ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह उनके घर पहुंचे. रथिन लंबे समय तक मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष रहे है. उस समय केंद्रीय जांच एजेंसी पुनर्नियोजन से संबंधित अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही है. ईडी ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे खाद्य मंत्री के माइकलनगर स्थित आवास पर छापेमारी की है. ईडी के अधिकारी 5 गाड़ियों में सवार होकर रथिन के घर पहुंचे थे.
आखिर ईडी ने खाद्य मंत्री के घर पर क्यों चलाया तलाशी अभियान
ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है जिसमें कहा गया है कि रथिन घोष और उनके सहयोगियों ने नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से रिश्वत ली थी. छापेमारी जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब है कि रथिन घोष पहले मध्यमग्राम नगर निगम के अध्यक्ष थे. फिर उन्होंने 2011 में मध्यमग्राम विधानसभा सीट जीती. 2014 से 2018 के बीच मध्यमग्राम सहित राज्य की विभिन्न नगर पालिकाओं में भर्ती भ्रष्टाचार की शिकायतें आई है. ईडी सूत्रों के मुताबिक रथिन घोष का नाम अयान शील की कंपनी में ईडी की तलाशी के बाद सामने आया, जो भर्ती प्रक्रिया में शामिल था. अयान शील फिलहाल हिरासत में हैं. उनके कार्यालय में मिले दस्तावेजों से विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेनदेन का पता चलता है.
Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
अन्य 12 जगहों पर तलाशी अभियान जारी
सिर्फ रथिन के घर पर ही नहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने 10 से 12 टीम बरानगर, साल्ट लेक समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की है. इसके अलावा ईडी की एक टीम बरानगर नगर पालिका अध्यक्ष अपर्णा मौलिकी के घर भी पहुंची है. टीटागढ़ टाउन के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. 12 साल के कार्यकाल के बाद 2022 में आम चुनाव समाप्त होने पर उन्हें हटा दिया गया था . ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी अयान शील के घर से जब्त दस्तावेजों में रथिन के नाम का जिक्र था. इससे पहले 7 जून को ईडी ने कुल 14 नगर पालिकाओं में छापेमारी की थी और भर्ती भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दस्तावेज इकट्ठा किए थे.
Also Read: WB Weather: हुगली में बवंडर से तबाही, लगातार बारिश की आशंका के बीच ममता बनर्जी ने की हाई लेवल मीटिंग