11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में ED के छापे पर बोले सचिन पायलट, कांग्रेस डरने वाली नहीं

ED ने छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के घर रेड की है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

ED Raids in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में छापा मारा है. ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के घर रेड की है. सोमवार सुबह पांच बजे ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

ईडी की छापेमारी से कांग्रेस नहीं डरेगी: पायलट

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि ईडी ने रायपुर में छापेमारी करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि छापेमारी से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. इन्होंने जो कार्रवाई की है, वो इस बात का प्रतीक है कि ये घबरा रहे हैं कि कांग्रेस मजबूत हो रही है.

पहली बार सीधे तौर पर कांग्रेसी नेताओं के घर पर ED की रेड

बता दें कि 24 फरवरी, 2023 से रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होना है. उससे पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. छत्तीसगढ़ में पहले भी ईडी की टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पहली बार सीधे तौर पर कांग्रेसी नेताओं के घर पर टीम ने छापा मारा है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी , कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें