Loading election data...

West Bengal: कोलकाता के कारोबारी के घर रेड में मिले 15 करोड़ रुपये, ट्रक में भरकर ले गयी ईडी की टीम

ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मार कर 15 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. पैसा गिनने के लिए ईडी की टीम ने को कई मशीनें मंगवानी पड़ी. ट्रक में भरकर ईडी की टीम पैसे ले गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 6:39 AM
an image

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी (Ed) की टीम ने लगभग 15 करोड़ के नोट बरामद किये हैं. शनिवार को सुबह ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा. खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले. ट्रांसपोर्टर के घर से बरामद पैसा कोयला या गौ तस्करी से जुड़ा है या नहीं, इस पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला.

कारोबारी के घर पर पलंग के नीचे मिली नोटों की गड्डियां

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गार्डनरिच में एक परिवहन व्यवसायी निसार खान के घर से भारी मात्रा में धन बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 रुपये के नोटों के ढेरों बंडल मिले. 2000 रुपये के नोटों का बंडल भी मिला है.

ईडी के अधिकारियों ने तीन जगहों पर संयुक्त अभियान चलाया

ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता (kolkata) में तीन जगहों पर संयुक्त अभियान शुरू किया. ईडी सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट के पास मैकलियोड स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया गया. ईडी के सूत्रों ने बताया कि बाकी दो छापे बंदरगाह से सटे इलाके और गार्डनरिच के शाही स्थिर इलाके में डाले गये हैं.

ईडी ने पैसा गिनने के लिये मंगाई 4 मशीन

पूरे घर को सीआरपीएफ जवानों ने घेर रखा था. पूरे इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया था. ईडी पहले ही बैंक अधिकारियों से संपर्क कर चुका था. मालूम हो कि पैसे गिनने के लिए कई मशीनें लायी गयीं थीं. ईडी के सूत्रों के अनुसार, बरामद धन का काफी हद तक कोई हिसाब नहीं है. हालांकि, यह पैसा कहां से आया और कैसे आया, इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके.

परिवार से शुरु हुई पूछताछ

केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी निसार खान के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रहे हैं. इलाके में ईडी की छापेमारी को देखने के लिए स्थानीय निवासियों का तांता लगा हुआ है. लोग घर के सामने एकत्रित हो गये हैं और तरह-तरह के बातें चल रही हैं.

Exit mobile version