अतीक अहमद के करीबियों के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, माफिया के प्रयागराज पहुंचने से पहले बड़ा एक्शन
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि अतीक ने अवैध तरीके से करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है. अब इस पर ईडी की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. ईडी अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को चिह्नित कर चुकी है.
Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ पुलिस ने सभी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी तेजी दिखाई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
एक हजार करोड़ से अधिक का है अतीक का आर्थिक साम्राज्य
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके कई करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अवैध तरीके से करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है. अब इस पर ईडी की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. ईडी अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को चिह्नित कर चुकी है और जब्त करने की तैयारी में है.
12 से अधिक करीबियों की जुटाई जानकारी
प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर बुधवार को ईडी की टीम छापा मारने पहुंची. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने अतीक अहमद के 12 से अधिक करीबियों की जानकारी जुटाई है, इनके ठिकानों पर छापामारी कर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. ईडी के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
करीबियों की संपत्ति के पीछे अतीक अहमद का हाथ
अतीक और उसके करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह स्वयं प्रयागराज पहुंचे हैं. वह स्वयं टीम को लीड कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अतीक के साथ उसके करीबियों के आर्थिक साम्राज्य पर भी ईडी शिकंजा कसेगा, क्योंकि अवैध तरीके से अर्जित की गई इन संपत्तियों के पीछे अतीक अहमद का ही हाथ है.
Also Read: यूपी निकाय चुनाव पर संकट के बादल! हाई कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन पर योगी सरकार से मांगा जवाब
आगे भी जारी रहेगा ईडी का एक्शन
ईडी की टीम प्रयागराज के कालिंदीपुरम में खालिद जफर के घर भी जांच पड़ताल कर रही है. खालिद को अतीक अहमद का फाइनेंसर कहा जाता है. खालिद पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पनाह देने का भी आरोप है. इसके साथ ही जफर खान, गुलफुल,खान शौलत हनीफ के घर छापेमारी की गई है. ईडी की इस ताबड़तोड़ करवाई से हड़कंप का माहौल है. माना जा रहा है कि ईडी का ये एक्शन आगे भी जारी रह सकता है.