Video : ईडी ने मंत्री सुजीत बसु व तापस राय के घर पर की छापेमारी, घंटों की पूछताछ

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में नगर निकाय भर्ती में हुई अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए कई पार्टी नेताओं के घरों पर समन्वित तलाशी की निंदा की. पार्टी ने इसे लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिशोध की राजनीति बताया है.

By Shinki Singh | January 12, 2024 4:10 PM

कोलकाता में टीएमसी मंत्रियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सुजीत बोस और तापस रॉय के घर पहुंची टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निकायों में भर्ती में अनियमितता मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को सुबह पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ शुक्रवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले के लेक टाउन इलाके में बोस के दो आवासों पर छापे मारे. इस दौरान स्थानीय थानों के पुलिसकर्मी संबंधित स्थानों पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

Exit mobile version