झारखंड: ट्रांसपोर्टर व बालू व्यवसायी गुरप्रीत सिंह सबरवाल के घर व ऑफिस में ईडी की रेड, खंगाले दस्तावेज
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे ट्रांससपोर्टर व बालू व्यवसायी गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के आवास पर पहुंची. सुबह नौ बजे के करीब दफ्तर में तलाशी शुरू की.
धनबाद, संजीव झा: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को धनबाद में ट्रांससपोर्टर व बालू व्यवसायी गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के घर व ऑफिस में छापेमारी की. ईडी की टीम उनके जोड़ाफाटक रोड स्थित आवास एवं सुपर बाजार बिल्डिंग स्थित कार्यालय में तलाशी ली. छापेमारी के दौरान गुन्नू सरदार मौके पर मौजूद नहीं थे. उनके पिता से ही ईडी की टीम द्वारा जानकारी ली जा रही है. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि दो वर्ष पहले गुरप्रीत सिंह सबरवाल हरियाणा शिफ्ट कर गये हैं.
गुरप्रीत सिंह सबरवाल हरियाणा शिफ्ट
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे ट्रांससपोर्टर व बालू व्यवसायी गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के आवास पर पहुंची. सुबह नौ बजे के करीब दफ्तर में तलाशी शुरू की. बताया जाता है कि ट्रांससपोर्टर गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार पिछले दो वर्ष से हरियाणा शिफ्ट कर गये हैं. यहां उनके पिता लखमीर सिंह सबरवाल रहते हैं. कहा जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पांच जनवरी को ईडी की छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर झारखंड के धनबाद में छापेमारी हो रही है.