साहेबगंज DFO और DMO कार्यालय तक पहुंची ईडी जांच की आंच, पूछताछ के साथ कागजात भी खंगाले
ईडी की टीम सोमवार को साहेबगंज पहुंची. जहां दो खेमों में बंटकर ईडी की टीम ने वन प्रमंडल कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच की. साथ ही आवश्यक पूछताछ किए.
Sahibgunj News: ईडी की टीम सोमवार को साहेबगंज पहुंची. जहां दो खेमों में बंटकर ईडी की टीम ने वन प्रमंडल कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच की. साथ ही आवश्यक पूछताछ किए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले ढाई साल में दिए लीज, अनापत्ति प्रमाण पत्र, अवैध खनन, वन विभाग की भूमिका सहित अन्य से मामले को लेकर जांच बताया जा रहा है.
ईडी ने घंटों की जांच
टीम घंटों जिला खनन कार्यालय व डीएफओ कार्यालय और डीएफओ आवास में जाकर आवश्यक जानकारी लिए. वहीं टीम जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय में कागजात खंगाला व आवश्यक जानकारियां लेते हुए पूछताछ की. इसके साथ ही ईडी की टीम महादेवगंज स्थित मारीकुटि पहुंचकर खनन का भी जांच किया. ईडी की टीम सीआरपीएफ जवान के साथ छापेमारी करने पहुंची थी.
Also Read: Special Story: अफ्रीका तक थी सिल्ली के लौहे से बने औजारों की मांग, अब अस्तित्व बचाने को कर रहा संघर्ष
आसपास के कार्यालयों में दिखी सर्तकता
सीआरपीएफ जवान को वन प्रमंडल कार्यालय व जिला खनन कार्यालय में देखकर आस पास वाले कार्यालय कर्मी व अधिकारी पूरी तरह से सतर्क दिखे. वही ईडी टीम दोनों कार्यालय से आवश्यक जानकारियां व दस्तावेज के साथ निकलकर महादेवगंज मारीकुटी पहुंचकर छानबीन व जांच में जुट गई है. सूत्रों की माने तो ईडी की टीम सुबह सकरीगली समदा घाट पहुंचकर जांच किया था.
Also Read: झारखंड में Court Fee में वृद्धि का विरोध, लगाया काला बिल्ला, 35 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग
कई मामलों की ईडी कर रही जांच
अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और मनी लाउंड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है. बता दें कि ईडी जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर, रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ईडी ने आठ जुलाई को साहेबगंज में छापेमारी के बाद पंकज मिश्रा के तीन स्टोन क्रशर को सील कर दिया था.