Jharkhand News: साहिबगंज जेल पहुंची ईडी, विजय हांसदा से ईडी के अधिकारियों ने की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार को साहिबगंज जेल पहुंची और जेल में बंद विजय हांसदा से पूछताछ की. ईडी की टीम मंडल कारा में उससे ढाई घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इससे पहले दूसरी ईडी की टीम राजमहल कोर्ट पहुंची थी.

By Guru Swarup Mishra | December 2, 2022 3:15 PM

Jharkhand News: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम शुक्रवार को साहिबगंज जिले के राजमहल सिविल कोर्ट पहुंची. साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से पूछताछ को लेकर ईडी की दूसरी टीम मंडल कारा पहुंची. ढाई घंटे से अधिक समय तक उससे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. आपको बता दें कि गुरुवार को अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में साहिबगंज पहुंची थी और सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापामारी की थी.

ईडी के अधिवक्ता ने देखी फाइल

ईडी के अधिवक्ता ने बरहरवा थाना में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन के न्यायालय में लंबित केस की फाइल देखी. इस दौरान उन्होंने जानकारी लेने की कोशिश की कि ये मामला न्यायालय में लंबित है या इस वाद का निष्पादन हो गया है.

Also Read: झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग में ED की साहिबगंज में रेड, स्वीटी पैलेस में छापामारी

बरहरवा थाना में दर्ज कराया था मामला

आपको बता दें कि पाकुड़ जिला निवासी शंभू भगत ने नगर पंचायत बरहरवा में टोल टैक्स मैनेज को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं पंकज मिश्रा वैगरह के खिलाफ बरहरवा थाना में मामला दर्ज कराया था.

Also Read: बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री : झारखंड, बिहार व बंगाल के 14 ठिकानों पर तीसरे दिन IT की रेड, दस्तावेज जब्त

स्वीटी पैलेस में की थी छापामारी

आपको बता दें कि झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में गुरुवार को साहिबगंज पहुंची थी. टीम ने एसडीओ कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापामारी की. इसके बाद ईडी के अधिकारी अदालत पहुंचे और जेल में बंद सरकारी गवाह विजय हांसदा की रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

Next Article

Exit mobile version