Loading election data...

VIDEO: ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. ईडी ने 14 अगस्त, 2023 को हाजिर होने का समन भेजा है. बता दें कि ईडी ने इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन भेज चुका है. यह तीसरा समन है.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 5:28 PM

इडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर समन भेजा है. ईडी ने सीएम को 14 अगस्त, 2023 को कार्यालय आने का समन भेजा है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में भी समन भेज चुका है. ईडी को आदिवासियों की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी. इसी आधार पर पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. इसको लेकर ईडी ने राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी समन की काॅपी भेजते हुए पूछताछ के दिन विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. इधर, ईडी के समन पर सीएम समय मांग सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवस पर आयोजित सरकारी समारोहों और इसके लिए तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यस्तता बताते हुए समय की मांग की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version