25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के DC रामनिवास यादव को ED ने भेजा समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में समन भेजा है. 23 जनवरी को रांची के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है.

Sahibganj News: साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. यह समन अवैध खनन मामले में भेजा गया है. 23 जनवरी को रांची के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. बता दें कि अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा साहिबगंज एसपी और डीसी से बात करने की बात सामने आई थी.

बता दें कि अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा से बात करने वाले सचिवालय व जिला स्तर के दो दर्जन से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चिह्नित किया है. इन अधिकारियों में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी शामिल है. इसी मामले को लेकर ईडी ने साहिबगंज डीसी को समन भेजा है. इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन जारी करने की तैयारी में है.

ईडी ने लिया था दो लोगों को हिरासत में

ईडी ने फोन से बात करवाने के आरोप में पहले दो लोगों को हिरासत में लिया था. ये दोनों पंकज के ड्राइवर चंदन कुमार और उसके करीबी सूरज पंडित थे. ईडी ने दोनों को बयान दर्ज करने के बाद रिहा कर दिया था.

दरअसल, अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जिस दिन साहिबगंज में बैंकों में छापा मार कर पंकज मिश्रा के खातों की जांच कर रहे थे, उसी दिन एक बैंक कर्मचारी उसे फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआइयू) की नजर से बचने का तरीका बता रहा था. पंकज मिश्रा पवन नाम के उक्त बैंक कर्मचारी से अपने खाते में जमा पैसों की जानकारी मांग रहा था.

Also Read: Jharkhand: ED की छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा को बैंक कर्मी बता रहा था बचने का तरीका, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

सीएम हेमंत सोरेन से भी हुई थी पूछताछ

अवैध खनन मामले में ही ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ की गई थी. 17 नवंबर को ईडी कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया गया था और लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें