West Bengal SSC Scam: अब पार्थ चटर्जी के दामाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने शुरू की पूछताछ
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के अब रिश्तेदारों पर ईडी ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है. पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य को ईडी कार्यालय में तलब किया गया.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के रिश्तेदारों पर ईडी (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य को ईडी कार्यालय में तलब किया गया. सूत्रों के मुताबिक, वह एसएससी मामले की जांच में पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे. गौरतलब है कि ईडी इससे पहले दो बार पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय को तलब कर चुकी है, लेकिन वह ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए थे. सूत्रों के मुताबिक वह देश से बाहर थे. वह कल रात राज्य लौटे और फिर वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सीजीओ परिसर में पहुंचे.
पार्थ चटर्जी के दामाद उनके स्कूल के हैं चेयरमैन
ईडी को जांच में पहले ही पिंगला में एक स्कूल का पता चला था. स्कूल का नाम पार्थ चटर्जी की पत्नी के नाम पर रखा गया है. जैसे-जैसे जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी ईडी को नई जानकारी मिली. सूत्रों के अनुसार पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन हैं. ईडी के अधिकारी उनसे पार्थ चटर्जी और स्कूल में निवेश को लेकर पूछ-्ताछ कर रहे हैं. ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से मिले करोड़ों रुपये के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं. बता दें कि पार्थ चटर्जी के दामाद का उनकी कई कंपनियों में भी हिस्सेदारी थी. इस बारे में भी ईडी के अधिकारी पूछ-ताछ कर रहे हैं.
Also Read: West Bengal: टाला ब्रिज पर शुरू हुआ यातयात, फिलहाल चलेंगे छोटे वाहन
पार्थ की बढ़ी चिंता
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य का नाम चार्जशीट में है. इससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है.हालाॅकि पार्थ चटर्जी फिलहाल चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते है. पार्थ के दामाद के मामले में भी ईडी को कई बार नोटिस भेजनी पड़ी तब वह ईडी के समाने पेश हुए. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी फिलहाल जेल हिरासत में है और अब ईडी उनके रिश्तेदारों से जानकारियां लेनी शुरु कर दी है.
Also Read: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अस्पताल में भर्ती हुई छात्रा, जांच में जुटी पुलिस