Coal Smuggling Case: कोयला तस्करी मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अफसरों को किया तलब
Coal Smuggling Case: आईपीएस अधिकारियों को नयी दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गयी है. ईडी के अधिकारी ने कहा कि इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Coal Smuggling Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के 8 सीनियर पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बसु शामिल हैं.
ईडी का दावा- अधिकारियों को घोटाले से हुआ फायदा
उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को नयी दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गयी है. ईडी के अधिकारी ने कहा कि इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को कोयला तस्करी करने वालों से फायदा मिला. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई. ईडी ने पिछले साल भी इन 8 में से 7 अधिकारियों को तलब किया था.