Loading election data...

West Bengal : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिये ईडी ने पूर्व मंत्री परेश अधिकारी को किया तलब

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर ईडी की ओर से कार्रवाई जारी है. सोमवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी से पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 3:31 PM
an image

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर ईडी (ED) की ओर से कार्रवाई जारी है. सोमवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी (Paresh Adhikari) से पूछताछ कर रही है. वह दोपहर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर हुए हैं. उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिये ईडी ने तलब किया था. उन पर आरोप है कि उनके हस्तक्षेप की वजह से उनकी बेटी अंकिता अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय में नौकरी मिली थी. ऐसे में ईडी ने उनसे पूछताछ के लिये उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया है. इसके पहले भी परेश अधिकारी से कई बार ईडी ने पूछताछ किया है.

Also Read: West Bengal : दिल्ली का क्रिकेटर कोलकाता में हुआ ‘हनीट्रैप’ का शिकार, युवती समेत चार गिरफ्तार
हाईकोर्ट के आदेश पर अंकिता की नौकरी योग्य उम्मीदवार को मिली

हाईकोर्ट के आदेश पर परेश की बेटी अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था . इतना ही नहीं अंकिता की नौकरी योग्य उम्मीदवार बबीता सरकार को दी गई थी. बबीता को अंकिता की सैलरी भी मिली. सीबीआई हाईकोर्ट के आदेश पर एसएससी भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है. इस आधार पर सीबीआई ने परेश से पहले पूछताछ की थी. इस बार पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री से ईडी की ओर से पूछताछ जारी है .

Also Read: बंगाल में 51 हजार के पार पहुंचा डेंगू का मामला, शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिख की केंद्रीय टीम भेजने की मांग
ईडी अंकिता की नौकरी को लेकर मांग रही है विस्तृत जानकारी

सूत्रों के मुताबिक ईडी अंकिता की नौकरी को लेकर परेश अधिकारी से विस्तृत जानकारी मांग रही है. उसने अपनी बेटी को नौकरी दिलाने के लिए और किससे संपर्क किया ? पूरी प्रक्रिया में कौन शामिल था ? इस नियुक्ति के पीछे तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय थे या नहीं. एसएससी की नियुक्ति से जुड़े मामलों को देखने वाले शांतिप्रसाद सिंहा जिनके निर्देशन में समिति काम कर रही थी इन सभी मुद्दों पर परेश से पूछताछ की जा रही है. ईडी मूल रूप से शिक्षक भर्ती घोटाले मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सुलझाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ईडी ने परेश अधिकारी से पूछताछ की है.

Also Read: एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों का मददगार काॅलेज छात्र को दबोचा

Exit mobile version