17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के DSP राजेंद्र दुबे को ई़डी का समन, 4 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

ईडी ने जांच के दौरान राजेंद्र को पहली बार समन भेज कर नौ दिसंबर को पूछताछ की थी. डीएसपी ने फुटेज देखने के बाद पंकज से मिलने की बात स्वीकार ली थी. उन्होंने रिम्स जाने का मुख्य उद्देश्य अपने बीमार रिश्तेदार से मिलना बताया था.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे को दूसरी बार समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए चार सितंबर को इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उन पर रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत के दौरान मिलने का आरोप है. फिलहाल विजय हांसदा मामले में उभरे ताजा कानूनी विवाद में उनके संलिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है.

इडी ने रिम्स में इलाजरत पंकज मिश्रा की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी फुटेज लिया था. फुटेज की जांच के दौरान पाया गया था कि डीएसपी राजेंद्र ने पंकज मिश्रा से नियम विरुद्ध 10 अक्तूबर को रिम्स में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के लिए सक्षम पदाधिकारी से अनुमति नहीं ली गयी थी. इडी ने जांच के दौरान राजेंद्र को पहली बार समन भेज कर नौ दिसंबर को पूछताछ की थी. डीएसपी ने फुटेज देखने के बाद पंकज से मिलने की बात स्वीकार ली थी. उन्होंने रिम्स जाने का मुख्य उद्देश्य अपने बीमार रिश्तेदार से मिलना बताया था. लेकिन वह रिश्तेदार का नाम नहीं बता सके, जिससे मिलने वह रिम्स गये थे.

इडी ने पंकज मिश्रा से मिलने के सिलसिले में ही उन्हें दूसरा बार समन जारी किया और चार सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. साहिबगंज अवैध खनन से जुड़े मामलों में इससे पहले तीन पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है. इसमें डीएसपी योगेंद्र तिवारी,डीएसपी प्रमोद मिश्रा और एसआइ सरफुद्दीन खान का नाम शामिल है. प्रमोद मिश्रा को समन जारी किये जाने के बाद इडी के साथ कानूनी विवाद हुई था. लेकिन कोर्ट के निर्देश पर प्रमोद मिश्रा को पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें