Loading election data...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची ED की टीम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम सोमवार सुबह पहुंची. बता दें कि हेमंत सोरेन 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे है. पहले खबर आई थी कि सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है लेकिन अब जो खबर आई है उसके अनुसार झारखंड के सीएम अपने आवास पर नहीं हैं.

By Aditya kumar | January 29, 2024 10:28 AM

Jharkhand News : राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सोमवार सुबह आई. खबर आई कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची है और उनसे पूछताछ कर रही है, हालांकि बाद में खबर आई कि सीएम सोरेने अपने आवास पर नहीं हैं. खबर यह भी है कि रांची स्थित उनके आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मीडिया सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी वहां पहुंची है. जानकारी हो कि दो दिन पहले ही हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था. इस पत्र में ईडी (ED) ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. साथ ही पिछले समन के अनुसार ही उन्होंने यह लिखा था कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा.

इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था.

सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब :

  • पहला समन: 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था.

  • दूसरा समन: 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था.

  • तीसरा समन: 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था.

  • चौथा समन: 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था.

  • पांचवा समन: 26 सितंबर को भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था.

  • छठा समन: 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है.

  • सातवां समन: 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया.

  • आठवां समन: 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है.

  • पूछताछ: 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ.

  • नौवां समन: 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय.

  • दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है.

  • 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए कहा गया था इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम पहुंची है.


Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन से दिल्ली आवास पर ईडी की पूछताछ, सीएस ने बुलाई आपात बैठक, कांग्रेस ने विधायकों को बुलाया

Next Article

Exit mobile version