13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ED की टीम तीसरे दिन साहिबगंज के खनन कार्यालय पहुंची,आवश्यक दस्तावेजों को खंगालने में जुटी

ईडी की टीम तीसरे दिन साहिबगंज के जिला खनन कार्यालय पहुंची. इस दौरान आवश्यक दस्तावेजों को खंगालने में जुट गयी है. मंगलवार को ईडी की टीम ने मालवाहक जहाज समेत तीन क्रशर को जब्त किया था.

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) की टीम तीसरे दिन बुधवार को साहिबगंज के जिला खनन कार्यालय पहुंची. यहां पहुंचते ही ईडी की टीम आवश्यक दस्तावेजों को खंगालने में जुट गयी है. बता दें कि मंगलवार को ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मालवाहक जहाज और तीन क्रशर जब्त किये थे.

ईडी ने दो क्रशर प्लांट को किया फ्रीज

मालूम हो कि ईडी की टीम ने मंगलवार को साहिबगंज के मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में मां अंबा स्टोन वर्कर्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया. क्रशर प्लांट पवित्र यादव के नाम पर है. इधर, जब्त क्रशरों को सुरक्षा के नजरिये से जिरवाबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिला प्रशासन ने सोमवार को सकरीगली में मालवाहक जहाज जब्त किया था. ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी भी जांच की और फ्रीज कर दिया. ईडी ने मंगलवार को भी डीएमओ कार्यालय पहुंच कर दस्तावेज की जांच की.

पांच घंटे तक की जांच पड़ताल

ईडी के अधिकारियों ने सकरीगली स्थित मालवाहक जहाज (LCT) की पांच घंटेे तक जांच की. सकरीगली के निकट शुक्रबाजार में लावारिस अवस्था में पड़े मालवाहक जहाज को जिला प्रशासन ने सोमवार को ही अपने कब्जे में ले लिया था. जहाज कोलकाता के किसी व्यक्ति की बतायी जाती है. वहीं, ईडी ने जब्त ट्रक मामले में छोटू यादव, गुड्डू यादव, नागेंद्र यादव और अमर यादव का नामजद आरोपी बनाया है.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम दूसरे दिन साहिबगंज के DMO ऑफिस पहुंची, कर रही जांच पड़ताल

सोमवार की सुबह बोरियो के रास्ते साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम

ईडी की टीम सोमवार की सुबह सात बजे बोरियो मार्ग से साक्षरता चौक होते हुए शहर में इनोवा वाहन से प्रवेश किया. बिहार नंबर की इनोवा गाड़ी से ईडी की छह सदस्यीय टीम CRPF जवानों के साथ सुबह से लेकर शाम तक डीएफओ आवास सकरुगढ़, वन प्रमंडल कार्यालय गोड़ाबाड़ी हटिया समीप, जिला खनन कार्यालय, महादेवगंज मारीकुटी स्थित खनन क्षेत्र और क्रशर प्लांट, सकरीगली सहित अन्य जगहों के विभिन्न ठिकानों और सरकारी कार्यालय पहुंच कर आवश्यक दस्तावेज खंगाला.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें