कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के मैदान थानाक्षेत्र में स्थित ईडेन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम (Eden Gardens Cricket Stadium) के भीतर गैलरी में एक युवक को फंदे से लटके हालत में पाया गया. घटना सोमवार सुबह करीब सात बजे की है. इधर, धनंजय को फंदे से लटके हालत में देख तुरंत उसे अन्य कर्मचारियों की मदद से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक का नाम धनंजय बारिक (21) बताया गया है. वह ओडिशा के भद्रक जिले का रहनेवाला बताया गया है. खबर पाकर मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार शाम से वह लापता था. हर जगह उसे ढूंढने के बाद न मिलने पर रविवार रात को बेटे के लापता होने की शिकायत पिता ने मैदान थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद ही सोमवार सुबह सात बजे के करीब ईडेन गार्डेन स्टेडियम के भीतर के ब्लॉक की गैलरी के उपरी जगह पर धनंजय को फंदे से लटके हालत में पाया गया.
पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या नहीं . पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि धनंजय के पिता गणेश चंद्र बारिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के ग्राउंड स्टाफ हैं. धनंजय पिछले कुछ दिनों से अपने पिता और चाचा के साथ ईडेन गार्डेन के स्टाफ क्वार्टर में रह रहा था. पुलिस को धनंजय के घरवालों से पता चला कि ओडिशा के भद्रक से कुछ दिन पहले वह अपने पिता के पास काम की तलाश में आया था.
Also Read: WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण
बताया जा रहा है कि, यहां मन के मुताबिक काम उसे नहीं मिल रहा था. जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था. पुलिस के सामने परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई कि इसी वजह से तनाव में आकर धनंजय ने आत्महत्या की होगी. इस बीच इस घटना की खबर पाकर सीएबी के अधिकारी भी सोमवार सुबह वहां पहुंच गये. आत्महत्या के मामले के अलावा मैदान थाने की पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह सुसाइड की घटना है या इससे जुड़ा कोई और कारण तो नहीं है.