West Bengal ED Raid : कोलकाता के कई इलाकों में ईडी की तलाशी जारी, पांच जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई और ईडी पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में काफी हलचल मचाये हुए है. फिर चाहे मंत्रियों के घर में तलाशी अभियान चलाना हो या फिर तथ्यों की जांच पड़ताल करनी हो.कोलकाता में आज सुबह से ही ईडी का तलाशी अभियान जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 1:34 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज सुबह से ही ईडी (ED) ने छापामारी शुरू कर दी है. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और मैकलियोड स्ट्रीट में दो आवासों पर तलाशी चल रही है. तलाशी के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चिटफंड केस, शिक्षक भर्ती घोटाला और पशु तस्करी मामले में ईडी और सीबीआई की रेड चल रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में छात्र नेता अनीस खान की हत्या के बाद उसके भाई पर भी हमला, मचा हड़कंप

पार्क स्ट्रीट में दो जगहों पर ली गई तलाशी

मिली जानकारी के अनुसार पार्क स्ट्रीट से सटे मैकलियोड स्ट्रीट पर दो आवासों की तलाशी ली गई. ईडी के अधिकारी सबसे पहले 36/1 मैकलियोड स्ट्रीट पहुंचे. ईडी सूत्रों के मुताबिक वे वहां वाहिद रहमान नाम के शख्स की तलाश में गए थे.

Also Read: West Bengal: बीरभूम के नलहाटी में मालगाड़ी हुई बेपटरी, मरम्मती का काम शुरू

ईडी के अधिकारियों ने वकील के घर मारी रेड

ईडी के अधिकारी 34/ए मैकलियोड स्ट्रीट स्थित आवास पर गए. पता चला है कि अधिकारियों ने आवास पर जाकर व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने के बाद आवास के निवासियों से बात की. फिर बाहर निकलें. सूत्रों के मुताबिक, पेशे से वकील पिता-पुत्र के आवास पर तलाशी ली गई. लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि किस मामले में ईडी के अधिकारी वहां जांच के लिए गए हैं. माना जा रहा है कि वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करने गए थे

सीबीआई और ईडी का राज्य भर में अभियान चल रहा है

सीबीआई (CBI) और ईडी पिछले कुछ दिनों से लगातार कई मामलों की जांच कर रही हैं. भर्ती भ्रष्टाचार मामला केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा की जा रही जांच में से एक है. भर्ती मामले में ईडी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के घर गया था. बाद में अर्पिता मुखर्जी के आवास की तलाशी ली गई और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई.

सीबीआई ने मंत्री मलय घटक के घर भी ली थी तलाशी

सीबीआई के अधिकारी राज्य के कानून मंत्री मलय घटक (Law Minister Malay Ghatak) के कोलकाता और आसनसोल स्थित आवास पर छापेमारी की थी. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार कोयला घोटाले में मंत्री के घर पर छापेमारी की गई थी. हालांकि बाद में मंत्री ने दावा किया था कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण यह छापेमारी हुई थी. इस बीच ईडी ने भी सितंबर के दूसरे सप्ताह में मलय घटक को तलब किया है.

Next Article

Exit mobile version