बंगाल : ‘अशिक्षा’ में तब्दील हो गयी ‘शिक्षा’, हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार, कोलकाता में बोले धर्मेंद्र प्रधान

प्रधान ने कहा, बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करना दुखद है, जहां की धरती कभी देवी सरस्वती के लिए जानी जाती थी. वह शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और भर्ती समिति तथा शिक्षा बोर्ड के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी का संदर्भ दे रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 9:03 PM
an image

West Bengal News Today: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल सरकार के खराब शासन में शिक्षा क्षेत्र में ‘केवल तोलाबाजी और कट मनी’ चल रहा है. प्रधान कोलकाता के भूतनाथ शिव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि ‘शिक्षा’ पश्चिम बंगाल में ‘अशिक्षा’ में तब्दील हो गयी है.

ये हैं तृणमूल कांग्रेस के सबसे बड़े अपराध

शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और एक मंत्री की गिरफ्तारी को इंगित करते हुए प्रधान ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे घोटाले का खुलासा किया और सजा दिलाने की जिम्मेदारी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस का सबसे बड़ा अपराध भर्ती ‘घोटाला’, मध्याह्न भोजन ‘घोटाला’ और ‘तोलाबाजी’ से पैसे एकत्र करना है.

बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करना दुखद : धर्मेंद्र प्रधान

श्री प्रधान ने कहा, ‘बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करना दुखद है, जहां की धरती कभी देवी सरस्वती के लिए जानी जाती थी.’ केंद्रीय मंत्री शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और भर्ती समिति तथा शिक्षा बोर्ड के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी का संदर्भ दे रहे थे जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं.

Also Read: विश्व के तेल एवं गैस के नक्शे पर आया बंगाल, धर्मेंद्र प्रधान ने 8वां हाइड्रोकार्बन उत्पादक ‘बंगाल बेसिन’ राष्ट्र को समर्पित किया
फंड का हिसाब नहीं देती तृणमूल कांग्रेस की सरकार

केंद्रीय फंड रोके जाने के आरोपों पर प्रधान ने कहा कि यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार फंड का हिसाब नहीं देती, इसलिए पैसा नहीं मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के लिए धन आवंटित किया है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी राशि कहां और कैसे खर्च की गयी, इसका जवाब यहां की सरकार नहीं दे पाती.

Also Read: West Bengal: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता में BJP नेता के घर किया भोजन, TMC पर साधा निशाना
2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा

वहीं, अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधान ने कहा कि बंगाल में भाजपा पहले से और अधिक सीटें जीतेगी. 2019 में भाजपा ने यहां 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगले चुनाव में यह संख्या और भी अधिक होगी.

Exit mobile version