रांची : लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है, पर यह पूरी तरह कारगर नहीं है. ऐसे में अगले वर्ष का रिजल्ट प्रभावित नहीं हो, इसके लिए प्रयास करना होगा. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. पढ़ाई नहीं होने के कारण पाठ्यक्रम में कटौती की जायेगी. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जल्द आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सभागार में मैट्रिक रिजल्ट प्रकाशन समारोह में ये बातें कही.
मैट्रिक व इंटर के सिलेबस में कटौती होगी. उन्होंने कहा कि रिजल्ट बेहतर है, इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो परीक्षा में सफल नहीं हो पायें, वे आगे और मेहनत करें. असफलता से घबरायें नहीं. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर विद्यार्थियों को वे अॉल्टो कार देंगे. जैक द्वारा टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की गयी है. टॉपरों की लिस्ट जारी करने के लिए जैक द्वारा आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं रिजल्ट संतुष्ट हूं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर हुआ है. मैट्रिक के रिजल्ट में लगातार सुधार हो रहा है. लेकिन, रिजल्ट को और बेहतर करने की आवश्यकता है. इसके लिए और मेहनत करनी होगी.
-
लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रही पढ़ाई, होगी परेशानी
-
अगले वर्ष रिजल्ट प्रभावित नहीं हो, इसके लिए करें प्रयास
जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट लगातार बेहतर हो रहा है. आठवीं व नौवीं में बोर्ड परीक्षा शुरू करने का सकारात्मक असर मैट्रिक के रिजल्ट पर पड़ा है. काेरोना महामारी के कारण रिजल्ट जारी करने में लगभग तीन दिन का विलंब हुआ. जैक द्वारा अप्रैल, मई में रिजल्ट जारी करने की तैयारी की गयी थी. मार्च में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया गया था, पर इसे स्थगित करना पड़ा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद 28 मई से कॉपी की जांच शुरू हुई. 25 जून को मूल्यांकन कार्य संपन्न हुआ.
रांची. जैक द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में कोडरमा जिला पहले स्थान पर रहा. यहां का रिजल्ट 83.06 प्रतिशत रहा, जबकि 63.98 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ पाकुड़ अंतिम पायदान पर रहा. रांची का स्थान दूसरा रहा. वहीं, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ उरांव का विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह पांचवें स्थान पर रहा.
जिलावार रिजल्ट 2020
क्रम जिला प्रतिशत
1 कोडरमा 83.06
2 रांची 80.05
3 पलामू 80.03
4 पू सिंहभूम 78.73
5 गिरिडीह 78.50
6 हजारीबाग 78.42
7 धनबाद 78.16
8 सिमडेगा 77.89
क्रम जिला प्रतिशत
9 खूंटी 77.44
10 गुमला 75.64
11 गोड्डा 75.14
12 चतरा 74.56
13 जामताड़ा 74.41
14 देवघर 72.63
15 दुमका 72.10
16 प सिंहभूम 71.65
क्रम जिला प्रतिशत
17 बोकारो 71.20
18 लोहरदगा 70.69
19 सरायकेला 68.82
20 रामगढ़ 67.79
21 साहिबगंज 67.62
22 गढवा 66.67
23 लातेहार 64.67
24 पाकुड़ 63.98
Post by : Pritish Sahay