17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET के तहत आवेदन शुरू, प्रवेश पाने के लिए जान लें ये जरूरी बातें

Prayagraj News: केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. परीक्षा की जिमेदारी टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी गई है.

Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज में सत्र 2022 – 23 में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) के तहत आज के आवेदन शुरू हो गए. परीक्षा की जिमेदारी टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) को दी गई है. CUET की ऑफिशियल वेब साइट पर 6 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेगा. गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन के समय हिंदी अथवा अंग्रेजी या दोनों विषयों का चयन करना होगा. अन्यथा उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

CUET की ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET की ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. परीक्षा की जिमेदारी टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) को दी गई है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो NTA 13 भाषाओं में परीक्षा का अयोजन करेगा. रिजल्ट के बाद मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाएगा.

प्रथम खंड भाषा का होगा

CUET द्वारा आयोजित स्नातक प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी या हिन्दी के विकल्प का चयन करने वाले छात्रों को 140 और दोनो भाषाओं के विकल्प का चयन करने वाले छात्रों को 180 प्रश्नों का उत्तर देने होंगे. पहला खंड भाषा का होगा, जिसमे प्रत्येक भाषा के 50-50 प्रश्न दिए होंगे, इनमे से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. एक भाषा का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 में 40 व दो भाषाओं का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 में 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे

द्वितीय खण्ड ऐच्छिक विषय व तृतीय GK से होगा संबंधित

प्रश्न पत्र का दूसरा खंड एच्छिक विषयों का होगा. जिसमें 27 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें छात्रों को न्यूनतम दो व अधिकतम छह विषयों का चुनाव कर 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. जबकि, तीसरा खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमे जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमे 60 प्रश्नों के उत्तर देना होंग

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नहीं होगा UGAT

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की PRO प्रोफेसर डॉ जया कपूर के मुताबिक विश्वविद्यालय ने इस बार स्नातक और प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश के लिए अपना इंट्रेंस टेस्ट UGAT नहीं कराने का निर्णय लिया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अब कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस्ट टेस्ट (CUET) 2022 के तहत प्रवेश लेने का निर्णय लिया है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ पर जानकारी दी गई है. जहां बच्चे इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते है.

एस के यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें