13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला खरसावां स्कूलों का शिक्षा सचिव ने लिया जायजा, बच्चों का जवाब सुन हुए संतुष्ट

स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव के. रविकुमार सरायकेला-खरसावां पहुंचे. जहां उन्होंने तीन सरकारी स्कूलों का दौरा किया. अपने सरायकेला-खरसावां यात्रा के दौरान वे सबसे पहले उमावि मांगूडीह गए. जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए बच्चों से कई तरह के सवाल भी किए.

स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव के. रविकुमार सरायकेला-खरसावां पहुंचे. जहां उन्होंने तीन सरकारी स्कूलों का दौरा किया. अपने सरायकेला-खरसावां यात्रा के दौरान वे सबसे पहले उमावि मांगूडीह गए. जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए स्कूल की आधारभूत संरचना, शिक्षण व्यबस्था, बच्चों के लर्निंग स्थिति आदि की जानकारी हासिल किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से कई तरह के सवाल भी किए.

बच्चों के जवाब से हुए संतुष्ट

बच्चों से पूछे गए सवाल का जवाब सुन स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव के. रविकुमार काफी संतुष्ट हुए. यहां से निकलने के बाद वे एसटीआर संजय स्कूल पहुंचे. जहां बच्चों की उपस्थिति से लेकर शिक्षण कार्य, शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. बच्चों ने संविधान के शपथ पत्र को पढ़ कर सचिव को सुनाया. जिस पर शिक्षा सचिव ने संतोष जताया. स्कूल में सीमित संसाधन में कैसे बेहतर शिक्षा दी जाए इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद वे गम्हरिया के शांतिनगर स्थित स्कूल का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीईओ जितेंद्र सिन्हा भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें