DVC पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी का असर, दूसरे दिन भी 10 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान

डीवीसी पुटकी स्थित यार्ड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण दूसरे दिन शहर में लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. गुरुवार को डीवीसी की ओर से शहर में अलग-अलग समय में रोटेशन पर लगभग दस घंटे से ज्यादा बिजली काटी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2022 9:19 AM

Dhanbad News: डीवीसी पुटकी स्थित यार्ड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण दूसरे दिन शहर में लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. गुरुवार को डीवीसी की ओर से शहर में अलग-अलग समय में रोटेशन पर लगभग दस घंटे से ज्यादा बिजली काटी गयी. पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी की वजह से डीवीसी की ओर से शहर के गणेशपुर वन, टू व गोधर वन टू फीडर में रिस्ट्रिक्ट मोड पर आधी पावर सप्लाई शुरू कर दी गयी है. ऐसे में पूरे शहर में बुधवार सुबह से बिजली संकट गहरा गया है. गुरुवार को भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा. बता दें कि आम तौर पर चारों फीडर में सप्लाई के लिए जेबीवीएनएल को डीवीसी से कुल 60 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए मिलती है. पुटकी यार्ड के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी की वजह से बुधवार की सुबह से डीवीसी की ओर से करीब 30 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए मिल रही है.

एक घंटे सप्लाई और उतनी ही देर के लिए कट रही बिजली

डीवीसी की ओर से गुरुवार को हर एक घंटे पर रोटेशन पर बिजली कटौती की गयी. विभिन्न इलाकों में अलग-अलग वक्त लोगों को एक घंटे के रोटेशन पर बिजली मिली. वहीं लगभग उतनी देर के लिए लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा. केंदुआ, करकेंद, मटकुरिया, बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, पुराना बाजार, मनईटांड़, गजुआटांड़, बरमसिया, भूदा, अशोक नगर, जोड़ाफाटक, शमशेर नगर, हीरापुर, चीरागोड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, पार्क मार्केट, तेलीपाड़ा, मास्टरपाड़ा, जेसी मल्लिक, पुलिस लाइन, कोर्ट रोड, सिटी सेंटर, बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, झारूडीह, बाबूडीह, नवाडीह, पूजा टॉकिज, रांगाटांड़ सहित अन्य इलाकों में बिजली के आने जाने की यही स्थिति रही.

Also Read: DVC पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, शहर में 10 घंटे बिजली कटौती शुरू
डीवीसी ने मांगा है एक सप्ताह का वक्त

डीवीसी पुटकी यार्ड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी का असर आने वाले एक सप्ताह तक रहेगा. जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी के अनुसार डीवीसी के अधिकारियों ने खराबी को दूर करने के लिए एक सप्ताह का वक्त मांगा है. डीवीसी पुटकी यार्ड में फिलहाल ट्रांसफॉर्मर में लगने वाला बुश उपलब्ध नहीं है. बाहर से बुश मंगाने की प्रक्रिया चल रही है.

डीवीसी पुटकी यार्ड में पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण बिजली संकट की स्थिति है. डीवीसी द्वारा सप्लाई के लिए आधी बिजली मिल रही है. गोविंदपुर के कांड्रा से अतिरिक्त बिजली लेकर शहर के प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई का प्रयास किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह तक यही स्थिति रहेगी.

Next Article

Exit mobile version