ट्रेनों पर कोहरा का असर: राजधानी पांच घंटे, तो दूसरी ट्रेनें रही 9.40 घंटे विलंब
ट्रेनों पर कोहरा का असर दिखने लगा है. इस कारण राजधानी समेत अन्य ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है.
ट्रेनों पर कोहरा का असर दिखने लगा है. इस कारण राजधानी समेत अन्य ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. धनबाद होकर नयी दिल्ली, जम्मूतवी समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेन घंटों विलंब से चली. वहीं उधर से आने वाली ट्रेन भी घंटों विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हावड़ा राजधानी हो या फिर सियालदह राजधानी दोनों ही चार से पांच घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. दूरंतो एक्सप्रेस 9.40 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.
विलंब ट्रेनें
-
12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 5.10 घंटा
-
12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 4 घंटे
-
12260 दूरंतो एक्सप्रेस 9.40 घंटा
-
11447 शक्तिपूंज एक्सप्रेस 4.09 घंटा
-
12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट 6.20
-
12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 3.30 घंटे विलंब से चल रही है
-
13152 कोलकाता एक्सप्रेस 4.30 घंटे विलंब से चल रही है
-
12178 चंबल एक्सप्रेस 2.20 घंटे विलंब से पहुंची
-
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 1.35 घंटा
-
02832 भूवनेश्वर-धनबाद स्पेशल दो घंटे
धक्का मार युवक से छीनी बाइक, मामला दर्ज
बस्तकोला क्षेत्र के भेड़ाकांटा बस्ती (बंगाली कोठी) निवासी प्रदीप कुमार बाउरी ने बाइक छिनतई के विरुद्ध भागाबांध ओपी में मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे वह अपने पिता बीसीसीएलकर्मी आनंद बाउरी को लेने साउथ बलिहारी कोलियरी आ रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने भागाबांध आठ नंबर फाटक के पास उसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद उसकी होंडा साइन बाइक (जेएच 10 बीक्यू/ 0452) छीनकर फरार हो गये.
Also Read: रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंदियों ने की घटिया खाने की शिकायत, धनबाद जेल में मिला चाकू व कैंची