झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली बंदी का दिखा असर, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा
चतरा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ और सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान के विरोध में 15 मई को बुलाई गयी उतर भारत बंद का असर पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया. चक्रधरपुर को छोड़कर बंदगांव, सोनुआ, गोइलकेरा, आनंदपुर और मनोहरपुर में नक्सली बंदी का असर देखा गया.
Jharkhand Naxal News: नक्सलियों द्वारा सोमवार को 24 घंटे की बंदी को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों में इसका असर देखा गया. चक्रधरपुर छोड़ अनुमंडल के बंदगांव, सोनुआ, गोइलकेरा, मनोहरपुर, गुदड़ी एवं आनंदपुर प्रखंड में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला. चक्रधरपुर से लंबी दूरी की बसें नहीं चली. अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसिया गश्ती तेज रही. जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ समेत अन्य कंपनियों के जवान मुस्तैद रहे. जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च कर बंदी को असफल करने का प्रयास भी किया गया.
रेलवे स्टेशनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा
रेलवे स्टेशनों में बंदी के मद्देनजर एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे ट्रेक की निगरानी तेज कर दी है. रेलवे द्वारा बंदी को लेकर सुरक्षा के हरसंभव प्रयास किये गये हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस दिन भर गश्ती करती रही. बंदी के दौरान अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
बंदगांव : दुकानें बंद रहीं, वाहनों का परिचालन ठप रहा
बंदगांव प्रखंड में नक्सलियों की बंदी का व्यापक असर दिखा. टेबो, बंदगांव, हेसाडीह की सभी दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़कें सुनसान रही. कराइकेला, हेसाडीह, बंदगांव व टेबो घाटी में बंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. टेबो घाटी पूरी तरह सुनसान रही.
सोनुआ में बैंक व बाजार बंद रहे
नक्सली बंदी का सोनुआ में व्यापक असर देखा गया. सोनुआ की सड़कें सुनसान रही. बैंक व बाजार बंद रहे. वाहनों का परिचालन ठप रहा. सोनुआ पुलिस बंदी को लेकर दिन भर गश्ती करती रही.
गोइलकेरा में अभूतपूर्व बंद, बंद रहे पेट्रोल पंप
गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सली बंद अभूतपूर्व रहा. बैंक, पेट्रोल पंप, बाजार पूरी तरह बंद रहे. एक भी दुकानें नहीं खुली. सरकारी व गैर सरकारी संस्थान बंद रही. बंदी से निपटने के लिये गोइलकेरा पुलिस चारों ओर मुस्तैदी के साथ गश्ती करती रही.
आनंदपुर में माओवादी बंद रहा असरदार
भाकपा माओवादी द्वारा आहूत बंद आनंदपुर प्रखंड में असरदार रहा. प्रखंड के मुख्य बाजार भालुडुंगरी, नारायण टोला में दुकानें बंद रही. बैंक भी बंद रहे. बंदी के कारण सवारी व मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप रहा. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई. बंदी का असर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया.