गढ़वा के मुसहर परिवार के चेहरे पर आयी खुशी, मिला सरकारी योजनाओं का सहारा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश का असर गढ़वा में हुआ है. यहां के उपेक्षित मुसहर परिवार को जिला प्रशासन ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा है. इसके तहत डीसी ने कल्याणपुर के मुसहर परिवारों के बीच विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पत्र एवं सम्मान किट का वितरण किया.
Jharkhand News: गढ़वा डीसी रमेश घोलप द्वारा शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर के मुसहर परिवारों के बीच विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र एवं सम्मान किट का वितरण किया गया. मुसहर परिवारों को आधार कार्ड, पशु शेड, पशुधन, अंबेडकर आवास, कंबल एवं धोती साड़ी, स्कूल किट, खाद्यान्न आदि का लाभ दिया गया. इस मौके पर डीसी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें यह सूचना मिली थी कि विभिन्न प्रखंडों में विपरीत परिस्थितियों में मुसहर परिवार निवास करते हैं. उनके पास आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं. इस पर उन्होंने मुसहर परिवारों को विकास के मुख्यधारा में लाने तथा विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के आलोक में काम शुरू किया था. इसी कड़ी में स्वीकृति पत्र एवं सम्मान किट का वितरण उनके घर-घर जाकर किया जा रहा है.
मुसहर परिवार के इन लोगों को मिला लाभ
गढ़वा डीसी ने बताया कि भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत उर्मिला मुसहरीन, अनीता मुसहरीन, प्रमिला मुसहरीन, कइल मुसहर, पप्पू मुसहर आदि कुल 15 लोगों को आवास का लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कुल 22 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी है. पांच लाभुक प्रमीला कुंवर, शनिचरी मुसहरीन, छोटा राजकुमार, बिहारी मुसहर, रामवृक्ष मुसहर को सुकर विकास योजना के तहत पशुधन वितरित किया गया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुल चार लोगों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. इसमें बचिया मुसहरीन, रामवृक्ष मुसहर, राजकुमार मुसहार एवं गंगाजली मुसहरीन शामिल है. पांच अन्य लोगों को पशु शेड की स्वीकृति दी गयी एवं 15 लोगों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. कुल 17 परिवारों के बीच 400 किलोग्राम खाद्यान्न का भी वितरण किया गया. 15 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया एवं 15 लोगों के बीच स्कूल कीट का भी वितरण किया गया.
12 को जॉब कार्ड, 17 का बना आधार कार्ड
डीसी ने 12 लोगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड प्रदान किया, वहीं 49 लोगों का आधार एनरोलमेंट करते हुए 17 व्यक्तियों को आधार कार्ड दिया गया. जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड किसी तकनीकी कारणों के चलते नही बन सका है, उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए रांची के क्षेत्रीय कार्यालय एवं बेंगलुरु के डेटा सेंटर से समन्वय स्थापित कर बनवाने की बात कही गयी.
कैंप लगाकर खुलेगा खाता
इस मौके पर बीडीओ गढ़वा को निदेशित किया गया कि जिनके बैंक अकाउंट, जाति, आवासीय, आदि प्रमाण पत्र नही हैं, उन्हें कैंप लगाते हुए प्रमाण पत्रों को निर्गत करने एवं खाता खुलवाने का कार्य किया जाए. इस मौके पर डीसी श्री घोलप ने मुसहर परिवारों के बच्चों से बात की तथा उन्हें नियमित विद्यालय जाने को कहा. उन्होंने स्कूल में पहुंच कर शिक्षकों से बच्चों के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. श्री घोलप ने मुसहर परिवारों से शराब का सेवन नहीं करने तथा स्थानीय स्तर पर मनरेगा के तहत ही कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुसहर के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्पेशल ट्यूटर की व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर डीडीसी राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.