Loading election data...

Hanuman Roop: अगर दिख जाए हनुमान जी के तीन रूप तो होता है ये असर, जाने कैसा बीतेगा दिन

आज हम यहां बात करने जा रहे हैं हनुमान जी के तीन रूपों के बारे में, जिन्हें आप अगर देख लें तो आपका दिन और आने वाला समय कैसा रहेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य माखन पंडित इसके बारे में क्या कहते हैं

By Shaurya Punj | February 17, 2023 8:21 AM

हिंदू धर्म में बजरंग बलि का विशेष महत्व है. भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. कहते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. कहते हैं मंगलवार के दिन व्रत करने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती हैं और बुरी शक्तियों का नाश होता है. आज हम यहां बात करने जा रहे हैं हनुमान जी के तीन रूपों के बारे में, जिन्हें आप अगर देख लें तो आपका दिन और आने वाला समय कैसा रहेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य माखन पंडित इसके बारे में क्या कहते हैं

हनुमान जी का खड़ा रूप

हनुमानजी की खड़ी मूर्ति देखने से उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्धि होती है. आपके आस पास के मंदिर में या आपके घर में ऐसी मूर्ति मिल जाएगी.

बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति देखना

बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति को अगर आप देख लेते हैं तो आपके मन में भी शांति और ध्यान का विकास होता है.

लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति की विशेषता

प्रयागराज के संगम स्थिति हनुमान जी को कई नामों से भी जाना जाता है. इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी कहा जाता है. यहां जमीन से नीचे हनुमान जी की मूर्ति लेटे हुए मुद्रा में है. तथा हनुमान जी अपनी एक भुजा से अहिरावण और दूसरी भुजा से दूसरे राक्षस को पकड़े हुए हैं. कहते हैं कि ये एक एकमात्र मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं.

ये हनुमान जी का सिद्ध मंदिर है. कहते हैं कि हनुमान जी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. यहां आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. हर संकटों से मुक्ति मिलती है.

Next Article

Exit mobile version