13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद पर सलमान के घर की बिरयानी और फैंस को मिस करेंगे शाहरुख खान

eid 2020 salman khan shah rukh khan: शाहरुख खान का ईद सेलिब्रेशन हमेशा ही इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरता रहा है. वह हर ईद को अपने परिवार, दोस्तों और मीडिया के साथ सेलिब्रेट करते आए हैं लेकिन कोरोना के कहर की वजह से इस बार वह ईद घर पर अपने परिवार के साथ ही मना रहे हैं. कुछ चीज़ें हैं जो शाहरुख को ईद पर करना बहुत पसंद है.

शाहरुख खान का ईद सेलिब्रेशन हमेशा ही इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरता रहा है. वह हर ईद को अपने परिवार, दोस्तों और मीडिया के साथ सेलिब्रेट करते आए हैं लेकिन कोरोना के कहर की वजह से इस बार वह ईद घर पर अपने परिवार के साथ ही मना रहे हैं. कुछ चीज़ें हैं जो शाहरुख को ईद पर करना बहुत पसंद है. जो वो इस साल भी दोहराएंगे और कुछ चीज़ें हैं जिन्हें वह इस ईद पर बहुत मिस करने वाले हैं. उर्मिला कोरी की रिपोर्ट…

ट्रेडिशनल कपड़े ज़रूरी

शाहरुख खान कहते हैं कि ईद की सबसे अच्छी बात ये है कि इस दिन मेरा पूरा परिवार पारंपरिक कपड़े पहनता है. घर की महिलाएँ ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं लेकिन जो लड़के हैं वो भागते हैं. पायजामा, धोती से जुड़ा जो नाड़ा होता है. उससे डरते हैं. मेरे बेटे आर्यन को हमेशा इससे शिकायत होती है लेकिन ईद पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना ज़रूरी होता है इसलिए चाहकर भी वो मना नहीं कर पाते हैं.

बेटे अबराम को खिलौना देना नियम

शाहरुख खान यूँ तो अपने से जुड़े सभी लोगों को ईद पर गिफ्ट करना नहीं भूलते हैं लेकिन अपने सबसे छोटे बेटे अबराम को वह हर साल ईद पर खिलौना ज़रूर देते हैं.

Also Read: लॉकडाउन के बीच झारखंड ICONS की Eid, जानें क्या कहते हैं रणजी प्लेयर नाजिम, योग गुरू राफिया और बॉलीवुड एक्टर राकिब

लोगों से मिलना जुलना पसंद

शाहरुख को ईद पर लोगों से मिलना जुलना बहुत पसंद है. वह कहते हैं दिल्ली के दिनों से यह रिवाज़ की तरह बन गया है. वह ईद पर अपने अम्मी अब्बा के साथ आस पड़ोसियों के घर जाया करते थे. फैंस जब ईद पर उनके घर के बाहर जमा होते हैं तो उनको अपने फैंस का अभिवादन करना पसंद है. शाहरुख यह भी बताते हैं कि उनके बेटे अबराम को भी उनके साथ बाहर आकर फैंस के सामने हाथ हिलाना पसंद है. इस लॉकडाउन में शाहरुख और उनके बेटे अबराम निश्चित तौर पर इसे मिस करेंगे.

सलमान के घर की बिरयानी बिना ईद शाहरुख की अधूरी

शाहरुख खान को ईद पर सलमान खान के घर की बिरयानी बहुत पसंद है. हर साल सलमान ईद पर शाहरुख के घर बिरयानी ज़रूर भिजवाते हैं. पिछले कुछ सालों से यह रिवाज़ बन चुका है. शाहरुख अगर शूटिंग की वजह से ईद पर घर पर नहीं होते हैं तो भी सलमान बिरयानी मन्नत में ज़रूर भिजवाते हैं. शाहरुख के बच्चों को भी सलमान के घर की बिरयानी बहुत पसंद है. इस बार लोकडाउन की वजह से शाहरुख फैंस के साथ साथ सलमान खान के घर की बिरयानी को भी मिस करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें