Loading election data...

‘जान दे दूंगी, लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी’, ममता बनर्जी का भाजपा पर करारा हमला

ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करें. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 11:00 AM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए उस नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये बातें शनिवार को ईद की नमाज अदा करने गये लोगों से कह रहीं थीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नफरत की राजनीति करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वो अपनी जान दे देंगी लेकिन देश को बंटने नहीं देगी.

ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करें. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं…मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी.’’

Also Read: पश्चिम बंगाल: 2 सिविक वॉलेंटियर्स ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल, रिमांड पर लेकर हो रही पूछताछ

बंगाल की सीएम यहीं नहीं रूकी. उन्होंने भाजपा पर देश के संविधान को बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने नहीं देंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं (अपने राजनीतिक विरोधियों के) धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकने दूंगी.’’

लोगों से की अपील- अगले चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दें

बता दें कि ममता बनर्जी एक ईद की नमाज शामिल हुई था. जहां वो लोगों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा ‘‘एक साल में यह तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में कौन सत्ता में आएगा. हमसे वादा करिए कि हम एकजुट होंगे और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी अगले चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर कर दें. अगर हम लोकतंत्र को बचाने में नाकाम रहे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा.’’

Exit mobile version