Eid 2023: गोरखपुर में अमन-चैन के साथ अदा हुई ईद की नमाज, मांगी खुशहाली की दुआ, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Eid 2023: यूपी के गोरखपुर में मस्जिदों में अमन-चैन की दुआ के साथ ईद पर नमाज अदा की गई. एक माह तक पाक रमजान के बाद जुमा पर अलविदा की नमाज अदा की गई थी. शनिवार को मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दी.
Eid 2023: पूरे देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद-उल-फित्र के पावन मौके पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया. यूपी के गोरखपुर में मस्जिदों में अमन-चैन की दुआ के साथ ईद पर नमाज अदा की गई. एक माह तक पाक रमजान के बाद जुमा पर अलविदा की नमाज अदा की गई थी.
शनिवार को मुस्लिम भाइयों ने देश-दुनिया में शांति की कामना के साथ शहर की मस्जिदों में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को इस मुबारक पर्व पर मुबारकबाद भी दी. इस दौरान शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए आलाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे.
गोरखपुर में अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. शनिवार को नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद, शाहमारुफ की मुकीम शाह जामा मस्जिद, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में ईद की नमाज अदा की गई.
दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद पर नमाज के बाद मोहम्मद अमीरुल हक ने बताया कि आज उन लोगों ने ईद के मुबारक पर्व पर नमाज अदा की है. एक माह तक पाक माह रमजान में रोजा रखकर उन लोगों ने अल्लाह की इबादत की है.
आज लोग मिलते हैं. नमाज पढ़ते हैं. एक-दूसरे को बधाई देते हैं. खुशियां बांटते हैं. नए कपड़े पहनते हैं. अच्छे से अच्छे पकवान बनाए जाते हैं. गरीबों में भी पकवान बांटे जाते हैं. देश-दुनिया में अमन-चैन और सलामती की दुआ की है. जिससे कि सभी लोग खुशी के साथ जिंदगी गुजारें.
दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद पर ईद की नमाज के बाद मुबश्शिर ने कहा कि उन लोगों ने अल्लाह से अमन और शांति की दुआ की है. आज के दिन खूब पकवान बनाए जाते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे के साथ गले मिलकर उन्हें बधाई देते हैं.
मोहम्मद अरशद ने बताया कि रमजान के 30 दिन के रोजा के बाद ईद का पावन पर्व आया है. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के साथ लोग ईद मनाते हैं. एक-दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर