Loading election data...

Bakrid Namaz Time 2023: आज मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार, यहां से जानें नमाज का समय

Bakrid Namaz Time 2023: आज दुनिया भर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पर्व को कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

By Shaurya Punj | June 29, 2023 6:45 AM
an image

Bakrid Namaz Time 2023:  ईद उल अजहा का त्योहार भारत में आज 29 जून 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस पर्व को कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

बकरीद नमाज़ का समय

जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज़ सुबह 6 बजकर 45 मिनट में अदा की जाएगी. इसके साथ ही रजा मस्जिद में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर होगी.

जानिए बकरीद पर कुर्बानी का महत्व

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम से ही कुर्बानी देने की प्रथा शुरू हुई थी. कहते हैं कि अल्लाह ने एक बार पैगंबर इब्राहिम से कहा था कि वह अपने प्यार और विश्वास को साबित करने के लिए सबसे प्यारी चीज का त्याग करें और इसलिए पैगंबर इब्राहिम ने अपने इकलौते बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया था.

बकरी ईद का महत्व

मुस्लिम धर्म में बकरीद का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम से अल्लाह ने कहा था कि वह अपने सबसे प्यारी चीज का त्याग करें और इसलिए पैगंबर इब्राहिम ने अपने इकलौते बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया, लेकिन जब पैगंबर इब्राहिम अपने बेटे को मारने वाले थे, तभी खुदा ने बकरे के रूप में अपना दूत भेजा और उनके बेटे से बदल दिया. तभी से ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाने लगा और इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाने लगी. बकरे के मांस को तीन भागों में बांटा जाता है. पहला भाग रिश्तेदारों, पड़ोसियों और करीबियों को दिया जाता है, दूसरा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को और तीसरा हिस्सा परिवार के लिए होता है.

Exit mobile version