Bakrid 2022: बरेली में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, ड्रोन कैमरों से नमाजियों की सुरक्षा पर निगाह
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार सुबह ईद- उल- अजहा (बकरीद) पर 760 मस्जिद और 150 ईदगाह में अमन (शांति) के साथ नमाज अदा की गई. नमाज के बाद देश की तरक्की और अमन के लिए दुआएं की गई.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार सुबह ईद- उल- अजहा (बकरीद) पर 760 मस्जिद और 150 ईदगाह में अमन (शांति) के साथ नमाज अदा की गई. नमाज के बाद देश की तरक्की और अमन के लिए दुआएं की गई. ईद- उल-अजहा की नमाज का सिलसिला सुबह 5:45 बजे से शुरू हुआ. सबसे आखिर में 10:30 बजे दरगाह आला हजरत पर नमाज अदा की गई. पुलिस ने ईद-उल- अजहा पर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात थे,तो वहीं मस्जिद और ईदगाह में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई.
शहर की बाकरगंज ईदगाह में प्रशासन और पुलिस अफसर मौजूद थे.ईद- उल – अजहा की नमाज मस्जिद और ईदगाह में अदा की.इसके बाद आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमानों ने कुर्बानी की. कुर्बानी का मीट रिश्तेदारों के साथ ही गरीबों में बांटा गया. बरेली में ईद-उल- अजहा को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था. जिसके चलते भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री थी.शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 02 बजे के बाद दिया जाएगा. बरेली की फरीदपुर,नवाबगंज, आंवला, मीरगंज और बहेड़ी तहसील में भी शांति के साथ नमाज संपन्न हुई.
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. काजी – ए- हिंदुस्तान मुफ्ती अमजद रजा कादरी (असजद मियां) ने बाकरगंज ईदगाह में नमाज अदा कराई, तो वहीं जामा मस्जिद में मुफ्ती खुर्शीद आलम और दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद में कारी रिजवान रजा ने नमाज अदा कराई. दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने खानदान के बुजुर्ग और युवाओं के साथ दरगाह पर नमाज अदा की.
एक- दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी.दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया हजरत वली मियां पर स्थित चांद मस्जिद में सुबह 05:45 पर सबसे पहले नमाज अदा की गई. इसके बाद सबसे आखिर में 10:30 बजे आला हजरत दरगाह पर नमाज हुई.नमाज के दौरान हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माइल का बयान किया गया. अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए मुसलमानों से अल्लाह की राह में कुर्बानी की अपील की गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद