Eid Al Fitr 2023: 22 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाएगी ईद, शिया चांद कमेटी का ऐलान

Eid Al Fitr 2023: अरब देशों में ईद का चांद नजर आ गया है. ऐसे में कल यानी शनिवार यानी 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है.

By Shaurya Punj | April 21, 2023 10:27 PM
an image

Eid Al Fitr 2023: मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद का त्यौहार हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ऐसे में रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है और सभी चांद का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अरब देशों में ईद का चांद नजर आ गया है. ऐसे में कल यानी शनिवार यानी 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही.

मुसलमान भाईयों के लिए भाईचारे का प्रतीक है ईद का त्योहार

बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं. दुनिया भर में ईद के इस त्योहार को हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है. इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है.

अलग अलग देशों में ईद का त्योहार

बता दें कि, फिलीपींस, अफगानिस्तान और शिया मुस्लिम देश ईरान और इराक में शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. वही इंडोनेशिया में ईद उल फितर का त्योहार शुक्रवार से शुरू होगा. वहीं जापान और थाईलैंड में भी भारत की तरह ईद का त्यौहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. न्यूजीलैंड में गुरुवार को लोगों ने चांद का दीदार कर लिया जिसके कारण शुक्रवार को यहां ईद मनाई जा रही है. अमेरिका और सऊदी अरेबिया में भी ईद का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जा रहा है. वहीं कनाडा ने भी शुक्रवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी है.

Exit mobile version