Loading election data...

Eid Milad-Un-Nabi 2021 : नहीं निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, सादगी के साथ मना ईद मिलादुन्नबी

ईद मिलादुन्नबी का जश्न अहले सुबह फज नमाज के बाद शुरू हुआ. वहीं सलातो सलाम पेश किये गये. समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 2:22 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जमालुद्दीन) : झारखंड के हजारीबाग जिला के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाया गया. प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष भी जुलूस नहीं निकाला गया. इस्लामिक साल के रबी अव्वल माह की 12 तारीख को हजरत मोहम्मद सल्ल.अलैही व-सल्लम की पैदाइश का जश्न मनाया जाता है.

ईद मिलादुन्नबी का जश्न अहले सुबह फज नमाज के बाद शुरू हुआ. वहीं सलातो सलाम पेश किये गये. समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयी. कई जगह कुरआन खानी, मिलाद शरीफ की महफिले हुई. सुबह से ही मुस्लिम मुहल्लों में नात बज रहे थे. मुबारक हो मुबारक हो जश्ने ईद मिलादुन्नबी…, मेरे सरकार आये हैं… पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसुल या रसुल… , हर गली महकती है. हर मकां महकता है, कौन आनेवाला है, कुल जहां महकता है… फिजा में गूंज रहा था.

Also Read: झारखंड के लोगों को बारिश से कब मिलेगी राहत ? अगले कुछ दिन तक राज्य के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

हजरत मोहम्मद सल्ल.अलैही व-सल्लम की पैदाइश 12 रबि उल अव्वल पीर 20 अप्रैल 571 ई सुबह सादिक के बाद मक्का मुअज्जमा में हुआ था. हुजूर की पैदाइश के समय पूरब-पश्चिम और काबे की छत पर तीन झंडे गड़े हुए थे. अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और मुहल्लों में झंडा इसी याद को ताजा करने के लिए लगाया. जामा मस्जिद रोड, बुचड़टोली, सरदार रोड, कलाल टोली, खिरगांव, मंडई, नूरा, लाखे, मटवारी, पेलावल, रोमी, लोहसिंघना, हास्मिया कॉलोनी, पगमिल समेत सभी मुहल्लों में ईद मिलादुन्नबी के झंडे लगाये गये. फूलझडी, गुब्बारा, एलइडी लाइट से काफी आकर्षक ढंग से मुहल्ले को सजाया गया था.

हजरत मोहम्मद सल्ल.अलैही व-सल्लम, हजरत गौसे पाक र.अ.व.त.का मूवे-ए-मुबारक का जियारत लोगों ने किया. जामा मस्जिद के पहले तल्ले पर जियारत के लए विशेष इंतजाम किया गया था. दरूदों सलाम के साथ बा वजू लोग मूवे-ए-मुबारक का दीदार किया. सभी लोग दो रेकात सुकाराना नमाज भी अदा की गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version