Eid-ul-Fitr 2020 Moon Sighting Date, Timings LIVE Updates: 25 मई को मनाई जाएगी ईद, आज भी नहीं दिखा चाँद
Eid ul-Fitr 2020 Moon Sighting, Moon Rise Date and Time Today in India, Bihar, Jharkhand, UAE, Saudi Arabia LIVE News, Ramadan Eid Ka Chand Nikalne Ka Samay Today: ईद 24 मई को होगी या 25 मई को? उम्मीद है कि आज शाम को चांद के दीदार होंगे और कल देश भर में ईद मनाई जा सकती है. आपको बता दें कि इस बार देशभर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ईद को घर पर ही परिवार के साथ मनाया जाएगा. वैसे ईद उल फितर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखा जाता है और आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र मिलने का दिन ही ईद कहा जाता है. ईद देश दुनिया में कब मनाई जाएगी. चांद दिखा या नहीं. चांद निकलने का वक्त क्या है, ऐसी सभी जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहें...
मुख्य बातें
Eid ul-Fitr 2020 Moon Sighting, Moon Rise Date and Time Today in India, Bihar, Jharkhand, UAE, Saudi Arabia LIVE News, Ramadan Eid Ka Chand Nikalne Ka Samay Today: ईद 24 मई को होगी या 25 मई को? उम्मीद है कि आज शाम को चांद के दीदार होंगे और कल देश भर में ईद मनाई जा सकती है. आपको बता दें कि इस बार देशभर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ईद को घर पर ही परिवार के साथ मनाया जाएगा. वैसे ईद उल फितर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखा जाता है और आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र मिलने का दिन ही ईद कहा जाता है. ईद देश दुनिया में कब मनाई जाएगी. चांद दिखा या नहीं. चांद निकलने का वक्त क्या है, ऐसी सभी जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहें…
लाइव अपडेट
25 मई को मनाई जाएगी ईद
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि आज चांद नहीं दिखा इसलिए ईद 25 मई, सोमवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सावधानी रखनी है और हाथ मिलाने, गले मिलने से परहेज करना है
#EidUlFitr to be celebrated on May 25 as moon could not be sighted today. It's important that we take precautions&maintain social distancing. We should stay away from shaking hands & hugging. We should follow govt's guidelines: Delhi's Jama Masjid's Shahi Imam, Syed Ahmed Bukhari pic.twitter.com/QWyN7yxt3D
— ANI (@ANI) May 23, 2020
दो ईद क्यो मनाई जाती है
एक बार मीठी ईद मनाई जाती है दूसरी बार बकरीद मनाई जाती है.मीठी ईद रमजान महीने की आखिरी रात के बाद मनाई जाती है और बकरा ईद रमजान महीने के 70 दिन बाद मनाई जाती है.मीठी ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है. बकरा ईद को कुर्बानी की ईद माना जाता है.
कैसे मनाई जाती है मीठी ईद?
इस दिन घरों में खास तौर पर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती हैं इन्हें एक-दूसरे के घरों में बांटा जाता है. बच्चों को ईदी या तोहफे दिए जाते हैं. नए-नए कपड़े पहनें जाते हैं. वहीं, रोज़ेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज़ अदा करते हैं
क्यों मनाई जाती है ईद
पहली ईद उल-फितर पैगंबर मुहम्मद ने सन 624 ईस्वी में जंग-ए-बदर के बाद मनाया था. पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्द में विजय प्राप्त की थी. उनके विजय होने की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है.
सऊदी अरब में कल मनाई जाएगी ईद
दरअसल, सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया इसलिए आज ईद नहीं मनाई जा रही है.सऊदी अरब सहित तमाम खाड़ी देशों में 24 मई यानी रविवार को ईद मनायी जाएगी.
लॉकडाउन में घर में ही पढ़े नमाज
वैसे तो ईद की नमाज ग्रुप में पढ़ी जाती है लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है.लॉकडाउन के कारण मस्जिद भी बंद है.इसलिए वहां नमाज पढ़ने की बिलकुल इजाजत नहीं है.उधर मौलाना और उलेमाओं ने भी घर में नमाज पढ़ने की अपील की है.
लद्दाख में आज मनाई जा रही है ईद
लद्दाख में 22 मई को ईद का चांद दिखाई दे गया था, जिसके बाद आज यानी 23 मई को लद्दाख में ईद मनाई जा रही है.वहीं भारत के अन्य हिस्सों में 24 मई को चांद दिखाई देने की उम्मीद है, जिसके बाद 25 मई को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.
आज दिखाई दे सकता है ईद का चांद
इस बार मीठी ईद 24 या 25 मई को मनाए जाने की उम्मीद है.लेकिन ये पूरे तरीके से चांद के दिखने के ऊपर निर्भर करता है कि ईद कब मनाई जाएगी.संभावना जताई जा रही है कि इस साल ईद का चांद 23 मई को दिखाई दे सकता है.
इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है ईद,रमाजन के पाक महीने में आखिरी 30 वे दिन चाँद का दीदार करने के बाद इस त्यौहार को मनाया जाता है.इस खास पल त्यौहार के लिए रोजेदार पूरे एक महीने इंतजार करते है और चांद दिखने के बाद ईद मनाई जाती है.शुक्रवार को भारत और सऊदी अरब सहित सभी खाड़ी देशों में लोग चांद की दीदार करने के लिए आखें गड़ाए आसमान की तरफ देख रहे थे कि काली चादर में दमकता हुआ चांद दिखाई देगा लेकिन ऐसा नही हुआ.अब ईद 25 मई सोमवार को मनाई जाएगी.